नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Loksabha Election 2024 : बरगी विधानसभा के डूब प्रभावित गांव कठौतिया में मतदान केंद्र के लिए मोटरवोट से पहुंची टीम, यहां कितने वोटर हैं जानिए

Lok sabha Election 2024 : जबलपुर। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में इस बात को सुनिश्चित करने में लगा है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक मतदान की सुविधा पहुंचाई जाए। कोई भी इससे वंचित न रहे। इसी क्रम में जिले के...
06:03 PM Apr 18, 2024 IST | Sandeep

Lok sabha Election 2024 : जबलपुर। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में इस बात को सुनिश्चित करने में लगा है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक मतदान की सुविधा पहुंचाई जाए। कोई भी इससे वंचित न रहे। इसी क्रम में जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र के लिए मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ।

बरगी बांध के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 261 में कुल 284 मतदाता हैं। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। इस मतदान के लिए जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय परिसर से मतदान कराने के लिए दल गठित किया गया है। इसमें पीठासीन अधिकारी पीके साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक एक कैलास दास, मतदान अधिकारी क्रमांक दो दीपक कुमार साहू एवं मतदान अधिकारी क्रमांक तीन गोविंद श्रीवास्तव शामिल हैं।

मतदान दल के साथ सेक्टर ऑफिसर संदीप जैन एवं माइक्रो आब्जर्वर अखिलेश प्रसाद भी सुरक्षा कर्मियों के साथ बरगी के मैकल रिसोर्ट से कठौतिया गांव रवाना हुए । इसके पहले मतदान दल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान सामग्री लेकर बस से बरगी बांध स्थित मैकल रिसोर्ट पहुंचा।

Tags :
Hindi Newskathautiya villageLatest news in Hindilok sabha election 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article