Wednesday, March 26, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Politics News: ममता बनर्जी को घेरने की तैयारी में जुटे राहुल गांधी, लेकिन बंगाल अभी दूर है!

Politics News: नई दिल्ली। शायद ममता बनर्जी भी चाहती हैं कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में टक्कर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच हो। लेकिन, कांग्रेस भला कैसे चुप रह सकती है?
featured-img

Politics News: नई दिल्ली। शायद ममता बनर्जी भी चाहती हैं कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में टक्कर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच हो। लेकिन, कांग्रेस भला कैसे चुप रह सकती है? राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के नेताओं को पश्चिम बंगाल में पार्टी को मजबूत बनाने की सलाह दी। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की चर्चाओं से पता चलता है कि बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच गठबंधन को कोई गुंजाइश नहीं बची। इसी वजह से कांग्रेस बंगाल का चुनाव भी वैसे ही लड़गी जैसे दिल्ली का लड़ा था।

कांग्रेस अकेली लड़गी चुनाव

ममता बनर्जी तो पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि बंगाल का चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अकेले बीजेपी का सामना करेगी। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व अब ममता बनर्जी को पहले जैसा खुला माहौल देने के सपोर्ट में नहीं है। माहौल देखकर तो लगता है कि अब इंडिया ब्लॉक का भी कोई मतलब नहीं है। बंगाल से पहले बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस की गतिविधियां बता रही हैं कि आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का कांग्रेस का कोई इरादा नहीं है।

Politics News

राहुल की मिशन बंगाल पर नजर

राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बंगाल के नेताओं के साथ मीटिंग की। इसमें कांग्रेस नेताओं को पहले ही स्पष्ट कह दिया कि पहले जैसा कुछ नहीं होगा। साथ ही किस तरह से ममता बनर्जी को घेरना है, इस पर बात की गई। मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली के इंदिरा भवन में एक प्रभावशाली चर्चा की गई। हमारा टारगेट पार्टी को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करना और जनता को उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना था। कांग्रेस पार्टी बंगाल के लोगों की मजबूत आवाज बनेगी। मीटिंग में कई बड़े नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Blue Drum Case: सौरभ मर्डर के बाद मेरठ में ड्रम की दुकानों पर छाया सन्नाटा, नीला रंग देख भाग रहे लोग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज