नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Politics News: दिल्ली में PM-HM से मिले कई बड़े मंत्री, चल रही हाई लेवल मीटिंग्स! क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

Politics News: राजधानी में सोमवार को हाईलेवल मीटिंग्स का दौर देखा गया। कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
05:17 PM Mar 24, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Politics News: नई दिल्ली। राजधानी में सोमवार को हाईलेवल मीटिंग्स का दौर देखा जा रहा है। कई हाईप्रोफाइल मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री मोदी से साउथ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की। दूसरी ओर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय में मुलाकात की। इन बैठकों के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

कुछ बड़ा होने वाला है!

जानकारों के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर यह चर्चा है। साथ ही कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मसले पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान को लेकर भी बात सामने निकलकर आ रही है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर थी। साथ ही पार्टी को प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श पर केंद्रित थी। हाल ही में उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा और जमीनी स्तर पर संपर्क बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा को लेकर यह मीटिंग थी। भाजपा दक्षिणी राज्यों के उन क्षेत्रों में भी अपना विस्तार और पकड़ बनाना चाहती है, जहां उसकी परंपरागत रूप से कमजोर पकड़ रही है। यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली।

पीएम की जयशंकर के साथ मीटिंग

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री से साउथ ब्लॉक स्थित ऑफिस में जाकर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह बैठक भारत की विदेश नीति पर केंद्रित थी। खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और पड़ोसी देशों के साथ जारी तनाव को देखते हुए जयशंकर ने प्रधानमंत्री को अपनी हाल की विदेश यात्राओं और भारत के रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। दोनों नेताओं ने दुनिया के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और भारत के रुख पर भी विचार-विमर्श किया।

कानून मंत्री ने की इनसे मुलाकात

कानून मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय में जाकर मुलाकात की। इस बैठक में कानून और संविधान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही सुचारू रूप से शासन के लिए मंत्रालयों के बीच समन्वय पर चर्चा हुई। रिजिजू और मेघवाल ने लंबित विधेयकों की स्थिति और अगले संसदीय सत्र के लिए सरकार के विधायी एजेंडे को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: ‘जुगनू की कुछ औलादों ने...’, राणा सांगा विवाद पर कुमार विश्वास के शाब्दिक बाणों ने मचाया तहलका

Tags :
Amit ShahBJP StrategyDelhi High-Level MeetingsDelhi Politics NewsForeign MinisterPM Modi MeetingsPolitics NewsS Jaishankartop newsTrending NewsViral Newsकानून मंत्री किरेन रिजिजूमंत्री अर्जुन राम मेघवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article