नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

जाति जनगणना पर राजनीतिक घमासान: राहुल vs मोदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में शुरू हुई जाति आधारित जनगणना का हवाला देते हुए महाराष्ट्र में जाति जनगणना होने का दावा किया है।
03:49 PM Nov 10, 2024 IST | Girijansh Gopalan
ELECTION

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयार हैं। महाराष्ट्र की जनता को अपने साथ लेने के लिए सभी पार्टियां अलग-अलग वादे भी कर रही हैं। इस बीच लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि तेलंगाना के बाद वो महाराष्ट्र में भी जल्द ही जाति जनगणना होगा। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि मोदी जी आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है।

महाराष्ट्र में होगा जाति जनगणना

कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में 9 अक्टूबर से राज्य का पहला जाति आधारित सर्वेक्षण प्रारंभ हो गया है। इस बीच लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है। इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे। जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा, सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है। पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं, आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की सीमा को तोड़ देंगे।

तेलंगाना में जाति जनगणना

तेलंगाना राज्य में सरकार ने बीते शनिवार से जाति आधारित जनगणना करना शुरू कर दी है। यहां 80 हजार गणनाकर्ता 33 जिलों के सवा करोड़ से ज्यादा घरों का सर्वे करेंगे। इसके लिए तेलंगाना में कांग्रेस ने बैठक की थी, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा है कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सवाल किया था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भारत के संविधान की लाल प्रति दिखाकर क्या मैसेज देना चाहते हैं। भाजपा नेता ने राहुल पर अराजकता करने वाले दलों का गठबंधन बनाने का भी आरोप लगाया था।

Tags :
Amit ShahbjpCastecaste censusCongressDevendra FadnaviselectionsGandhiMaharashtra Assembly ElectionsNarendra ModipmPM Modirahul gandhiअमित शाहकांग्रेसकैपिटलगांधीचुनावजातिजातिगणनादेवेंद्र फडनवीसनरेंद्र मोदीनेतापीएमपीएम मोदीबीजेपीमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावराहुल गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article