नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Police Stopped Child Marriage Dungarpur : 2 सगी बहनों की शादी में अचानक पहुंची पुलिस...और बैरंग लौट गई एक बारात !

Police Stopped Child Marriage Dungarpur : डूंगरपुर। खबर डूंगरपुर जिले के माता फला गांव से है। जहां दो सगी बहनों का विवाह समारोह चल रहा था। दोनों दूल्हे भी बारात लेकर आ चुके थे...लेकिन इस बीच अचानक पुलिस वहां पहुंची।...
09:49 PM Apr 07, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Police Stopped Child Marriage Dungarpur : डूंगरपुर। खबर डूंगरपुर जिले के माता फला गांव से है। जहां दो सगी बहनों का विवाह समारोह चल रहा था। दोनों दूल्हे भी बारात लेकर आ चुके थे...लेकिन इस बीच अचानक पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद एक दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा, बाराती भी बैरंग लौट गए।

नाच रहे थे बाराती, तभी पहुंची पुलिस

डूंगरपुर के माता फला गांव में दो बहनों की शादी हो रही थी। दोनों की बारात भी आ गई थी। बाराती बैंडबाजे की धुन पर नाच रहे थे, शादी को लेकर उत्साह का माहौल था। लेकिन तभी  पुलिस चाइल्ड लाइन की टीम के साथ वहां पहुंच गई। पुलिस, चाइल्ड लाइन टीम ने परिजनों से दोनों दुल्हनों की उम्र संबंधी कागजात मांगे।

यह भी पढ़ें : Crocodile On The Doorstep Kota : रात को घर के दरवाजे पर किसने दी दस्तक…गेट खोलते ही उड़ गए होश ?

नाबालिग होने पर रुकवाई शादी

चाइल्ड लाइन और पुलिस ने कागजातों की जांच की, तो एक दुल्हन की उम्र 19 साल मिली। लेकिन, छोटी बहन की उम्र 16 साल 6 दिन ही थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने छोटी बेटी को नाबालिग बताते हुए विवाह रुकवा दिया और परिजनों को बाल विवाह ना करने के लिए पाबंद भी किया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Dholpur Karauli Seat : धौलपुर- करौली सीट के बदल सकते हैं सियासी समीकरण, कांग्रेसी विधायक का परिवार ज्वाइन करेगा बीजेपी

...और बैरंग लौट गई एक बारात

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बड़ी बहन की शादी तो हो गई। लेकिन, छोटी बहन के दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा। वहीं शादी में नाच गा रहे बारातियों का भी उत्साह ठंडा पड़ गया। पुलिस ने कोचरी अम्बाडा से आई इस बारात को बैरंग वापस लौटा दिया।

यह भी पढ़ें : Panther In The Village Dungarpur :  जंगल से क्यों भाग रहे पैंथर…3 महीने में 6 बार दे चुके गांवों में दस्तक ?

Tags :
ChilldlineDungarpur PoliceDungarpur rajasthanPolice Stopped child Marriage

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article