• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम में आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौट रहे PM मोदी

पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले ने सबको हिला दिया। 26 पर्यटकों को निशाना बनाया गया। PM मोदी ने सऊदी यात्रा छोड़ दिल्ली लौटने का फैसला लिया। पढ़िए पूरी खबर
featured-img

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़ दी और नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वो आज रात भारत के लिए उड़ान भरेंगे और बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। PM दो दिन के दौरे पर सऊदी गए थे, लेकिन अब वो वहां का आधिकारिक रात्रिभोज छोड़कर वापस आ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी, जिसमें PM हिस्सा लेंगे।

PM मोदी ने की कड़ी निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले की तीखी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "इस जघन्य हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। जो लोग इसके पीछे हैं, उन्हें सजा मिलेगी और बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प पक्का है।"

पहलगाम में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले ने सबको हैरान कर दिया। श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर दूर, पहलगाम की बैसरन घाटी में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले ने कश्मीर में सुरक्षा के सारे दावों को तार-तार कर दिया। आतंकियों ने 26 पर्यटकों को उनके धर्म पूछकर चुन-चुनकर निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सेना की वर्दी में आए थे आतंकी, पर्यटकों से पहचान पत्र देख और मजहब जानकर गोलियों बरसाईं

पहुंचना आसान नहीं, फिर भी आतंकी पहुंचे

हमले वाली जगह, अनंतनाग जिले के पहलगाम में बैसरन घाटी, ऐसी है जहां गाड़ी नहीं जा सकती। वहां सिर्फ पैदल या खच्चरों से ही पहुंचा जा सकता है। फिर भी आतंकी वहां तक पहुंच गए और वारदात को अंजाम दे दिया।

कैसे हुआ हमला?

दोपहर करीब ढाई बजे, 2-3 आतंकी, सेना की वर्दी में, बैसरन घाटी में दाखिल हुए। उन्होंने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला इतना अचानक था कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। कई पर्यटक जख्मी हो गए, कुछ घोड़े भी घायल हुए। आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी, जिसके चलते ना तो स्थानीय लोगों को और ना ही पर्यटकों को शक हुआ कि ये आतंकी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से देश में आक्रोश...राष्ट्रपति, PM बोले- यह अक्षम्य, किसने क्या कहा?

सज्जाद लोन का गुस्सा

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चीफ सज्जाद लोन ने आतंकियों को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, "आतंकियों से बड़ा कश्मीरियों का दुश्मन कोई नहीं। ये कश्मीरियों के मेहमाननवाजी के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं। ये चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर छोड़ दें और कश्मीरियों की रोजी-रोटी खत्म हो जाए। ये हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं। निहत्थे पर्यटकों को मारना सबसे बड़ा गुनाह है। इन्हें ना तो यहां माफी मिलेगी, ना भगवान के सामने।"

रविंदर रैना ने भी साधा निशाना

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने इस हमले को कायराना करार दिया। उन्होंने कहा, "पहलगाम में पर्यटकों पर ये कायरतापूर्ण हमला है। पाकिस्तानी आतंकी हमारी सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों का मुकाबला नहीं कर सकते। इसलिए इन कायरों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया।"

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पति को मारकर आतंकी ने पत्नी से कहा - जाओ, मोदी को बता देना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज