• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी की पहली पॉडकास्ट, बोले- "मैं कोई देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती होंगी"

पीएम नरेंद्र मोदी ने निखिल कामत के साथ अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड करवाया है।
featured-img

पीएम मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट (PM Modi Podcast) रिकॉर्ड करवाया है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय के अलावा और भी कई विष्यों पर बातचीत की है। पॉडकास्ट में एक सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी हुई होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है, पता नहीं दर्शकों तक कैसा जाएगा।

अपनी हिंदी के बारे में ये बोले पीएम

पीएम मोदी निखिल कामत (Nikhil Kamath Podcast) के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने कामत के कई सवालों के जवाब दिए हैं। अभी इस पॉडकास्ट का 2 मिनट 13 सेकंड का ट्रेलर ही जारी किया गया है। जल्द ही पूरा इंटरव्यू यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। ट्रेलर में पीएम मोदी कामत से हल्की-फुल्की बातें कर रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान निखिल ने जब कहा कि मुझे माफ कीजिए अगर मेरी हिंदी ज्यादा अच्छी न हो। इस पर पीएम ने जवाब दिया कि हम दोनों की ऐसे ही चलेगी।

'राजनीति में एंबीशन नहीं मिशन मेकर आएं'

जब पीएम मोदी से यह पूछा गया कि राजनीति में आने वालो युवाओं में क्या टैलेंट होना चाहिए तो पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में लगातार अच्छे लोग आते रहने चाहिएं। इसमें मिशन लेकर आएं, एंबीशन लेकर नहीं। इंटरव्यू को दौरान पीएम अपने मुख्यमंत्री काल के एक भाषण को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने कहा था- गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कई देवता थोड़ी हूं।

'हम न्यूट्रल नहीं हैं, शांति के पक्षधर हैं'

दुनिया के कुछ देशों में चल रहे युद्ध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने लगातार यह बात दोहराई है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं, शांति के पक्षधर हैं। कामत ने इससे पहले इस पॉडकास्ट के बारे में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयरकी थी, उसमें पीएम मोदी दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन उनकी हंसी से लोग समझ गए थे कि वे पीएम मोदी हैं।

ये भी पढें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज