नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पीएम मोदी रोजगार मेले में युवाओं को करेंगे संबोधित, 71,000 युवाओं को सौंपेंगे ज्वॉइनिंग लेटर

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को ज्वॉइनिंग लेटर देंगे।
07:16 PM Dec 22, 2024 IST | Girijansh Gopalan
पीएम मोदी रोजगार मेले के तहत 71 हजार युवाओं को ज्वॉइनिंग लेटर देंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। केंद्र सरकार लगातार रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक देश में 2 सालों से रोजगार मेला के जरिए लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इस मौके पर पीएम मोदी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन

बता दें कि केंद्र सरकार हर साल रोजगार मेले का आयोजन करती है। जिसके जरिए सरकार लाखों युवाओं को नौकरी देती है। इस कड़ी में ही में साल 2024 का आखिरी रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे संबोधित

पीएम मोदी भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को सोमवार की सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संबोधित भी करेंगे। बता दें कि साल 2024 का ये आखिरी रोजगार मेला है। पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार पैदा करने को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला बड़ा और महत्‍वपूर्ण कदम है। पीएमओ ने यह भी कहा कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

लाखों युवाओं को मिलेगी नौकरी

बता दें कि रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। वहीं हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। यह रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा और चुने गए अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में जॉइनिंग कराई जाएगी. इनमें गृह मंत्रालय, इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट, हाई ऐजूकेशन डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एंड फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट शामिल हैं.

देशभर में आयोजित होता है रोजगार मेला

केंद्र सरकार हर साल देशभर में रोजगार मेला का आयोजन करती है। जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलता है। जानकारी के मुताबिक अभी तक रोजगार मेला के जरिए 2 सालों से सरकारी नौकरियों के ज्वॉइनिंग लेटर देश के लाखों युवाओं को दिए जा चुके हैं। इस बार भी 71 हजार युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

Tags :
71 thousand youth will get employment71 हजार युवाओं को रोजगारcentral governmentEmployment FairJoining LetterPM ModiPM Narendra ModiYouth will get employmentकेंद्र सरकारज्वॉइनिंग लेटरपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीयुवाओं को मिलेगा रोजगाररोजगार मेला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article