नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं...', बोले पीएम मोदी

कनाडा के ब्रैम्पटन (brampton) में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने सोमवार को कनाडा में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले की कड़ी निंदा की।
08:35 PM Nov 04, 2024 IST | Shiwani Singh

कनाडा के ब्रैम्पटन (brampton) में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने सोमवार को खालिस्तान समर्थकों द्वारा ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में किए गए ( brampton hindu mandir attack) हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने के लिए कायरता भरे प्रयास भी उतने ही निंदनीय हैं। ऐसे हिंसक कृत्य भारत की दृढ़ता को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडाई सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की अपेक्षा करते हैं।

 

ट्रूडो ने की हमले की निंदा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस का धन्यवाद।'

क्या है मामला

बता दें कि बीते रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में 'हिन्दू सभा' नाम के एक मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। जिस समय मंदिर पर हमला हुआ उस वक्त सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद थे। इसी दौरान हिंदू श्रद्धालूओं पर खालिस्तानी समर्थकों ने लाठी-डंडे बरसाने शुरु कर दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हमलावरों के हाथों में खालिस्तान का झंडा नजर आ रहा है।

घटना के बाद इलाके में तनाव है। शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।

ये भी पढ़ेंः कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, लाठी-डंडों से लोगों को पीटा, ट्रूडो ने की निंदा

Tags :
BramptonBrampton Canadabrampton hindu mandirBrampton hindu mandir attackBrampton hindu temple attackbrampton newscanada hindu mandir attackhindu sabha temple in bramptonhindu temple attack in bramptonkhalistanis attack hindu sabha temple in bramptonPM Modipm modi in bramptonpm modi on canadaRemove term: khalistanis attack hindu sabha temple in brampton khalistanis attack hindu stemple in bramptonकनाडा हिंदू मंदिरपीएम मोदी कनाडापीएम मोदी ब्रैम्पटनपीएम मोदी ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर हमलाब्रैम्पटनब्रैम्पटन हिंदू मंदिर हमलाब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article