नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर PM मोदी, दिवाली पर देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दिवाली के मौके पर गुजरात की जनता को अरबों की सौगात देंगे। मोदी केवडिया में 280 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे।
10:18 AM Oct 30, 2024 IST | Shiwani Singh

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दिवाली के मौके पर गुजरात की जनता को अरबों की सौगात देंगे। 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री रहें सरदार वल्लब भाई पटेल की जयंती है। इस दिन पीएम मोदी केवडिया में रहेंगे। पीएम यहां एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी केवडिया में 280 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

पीएमओं ने क्या बताया

पीएमओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बुधवार को शाम 5.30 बजे गुजरात के केवडिया के एकता नगर पहुंचेगे। शाम में पीएम 99 वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के ट्रेनी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। इस बार कार्यक्रम का विषय - 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप' रखा गया है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में भारत की 16 सिविल सेवाओं के ऑफिसर शामिल होंगे। इसके अलावा भूटान की तीन सिविल सेवाओं के 653 ट्रेनी ऑफिसर भी वहां मौजूद रहेंगे।

एकता दिवस परेड

अगले दिन 31 अक्टूबर को पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे। यहां वह सरदार वल्लभभाई पटेल ( स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ) को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वे एकता दिवस परेड में शामिल होंगे। बता दें कि इस परेट में 9 राज्यों और 1 केंद्रशाशित प्रदेश की पुलिस है। इसके अलावा 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, 1 एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 टुकड़ियां शामिल होंगी।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण NSG की हेल मार्च टुकड़ी होगी

इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण NSG की हेल मार्च टुकड़ी होगी। जिसमें BSF और CRPF के महिला और पुरुष बाइकर्स का साहसिक प्रदर्शन दिखाएंगे। कार्यक्रम में BSF का भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो होगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना की ओर से सूर्य किरण फ्लाईपास्ट आदि शो शामिल है।

ये भी पढ़ेंः

इस बार की दिवाली बहुत खास, 500 साल बाद प्रभु राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होंगे: PM मोदी

लॉरेंस बिश्नोई हफ्ते में दो दिन रखता है मौन!, जानें कैसे जेल में काट रहा है दिन

'एक बार उससे मिलवा दो...'जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!
Tags :
PM ModiPM Modi Gujarat Visitpm modi gujarat visit newspm modi in kevadiaPM Modi inauguration infra projectsPM Modi inauguration kevadia developmentPM MODI NEWSPM Modi On two day Gujarat visitSardar Patel Jayanti 2024केवडियापीएम मोदीपीएम मोदी गुजरात दौरे परसरदार वल्लब भाई पटेल जयंती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article