नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे मोदी, हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंचे और संघ मुख्यालय का दौरा किया। हेडगेवार स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि दी, दीक्षाभूमि समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
10:05 AM Mar 30, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 9 बजे नागपुर पहुंचे। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के मौके पर संघ मुख्यालय का दौरा करेंगे। यह पहली बार है जब पीएम मोदी अपने कार्यकाल में संघ मुख्यालय जा रहे हैं, इसलिए इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि पीएम मोदी के नागपुर आने से पूरे विदर्भ में उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत के लिए 47 जगहों पर खास तैयारियां की गई हैं।

नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार व माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नागपुर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद वे स्मृति मंदिर पहुंचे और वहां डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।

इन कार्यक्रमों में शामिल होंने पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे। इसके बाद, वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद बनाने वाली सुविधा का भी निरीक्षण करेंगे।

 

यह भी पढ़े :

Tags :
Hegdewar Smriti MandirMadhav Netralaya FoundationModi RSS SpeechNagpur PM Modi EventsNagpur RSS ProgramPM Modi at DeekshabhoomiPM Modi at RSS HeadquartersPM Modi Nagpur TourPM Modi RSS VisitSolar Defense Factoryदीक्षाभूमि दौरानागपुर में मोदी कार्यक्रमपीएम मोदी आरएसएस मुख्यालयपीएम मोदी नागपुर दौरापीएम मोदी संघ प्रमुख बैठकपीएम मोदी हेडगेवार मंदिरमाधव नेत्रालयमोदी नागपुर यात्रासंघ मुख्यालय शताब्दी समारोहसोलर डिफेंस फैक्ट्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article