PM Modi Nagpur: नागपुर पहुंचे पीएम ने कहा संघ 100 साल का वटवृक्ष बन चुका है, 'स्वयंसेवक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए काम करते हैं' - मोहन भागवत
PM Modi Nagpur: पीएम नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर रहे। पीएम आरएसएस के हेडक्वार्टर स्मृति भवन गए और RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान उनके साथ मोहन भागवत भी दिखे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान देना अहम है। सेवा का काम दया भाव से नहीं प्रेम भाव से करना चाहिे। स्वयंसेवक अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए काम करते हैं। इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि संघ विचार की प्रेरणा है और उसकी प्रेरणा स्वार्थ की प्रेरणा नहीं है।
यह बोले मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा कि यह समाज मेरा है। स्वयंसेवक हमेशा दूसरों के लिए काम करते हैं ना कि अपने लिए। समाज के लिए तन-मन-धन से काम करना है। हमें जीवन में सेवा और परोपकार करना चाहिए। समाज के लिए स्वयंसेवकों के डेढ़ लाख से अधिक काम चलते हैं। यही प्रेरणा है, जिससे स्वयंसेवकों को हमेशा कष्ट सहने की शक्ति मिलती है। इसके बदले में स्वयंसेवक कुछ नहीं चाहते। स्वयंसेवकों के जीवन का ध्येय ही सेवा है।
मोदी की तारीफ की
इस दौरान मोहन भागवत ने आगे कहा कि हमारी परंपरा में आत्मसाधना और लोकांत में परोपकार है। यह हमारी परंपरा का सूत्र है। संघ के संदर्भ में स्वयंसेवक एक घंटा संघ की शाखा में स्वयं के विकास के लिए और 23 घंटे समाज की भलाई के लिए इस्तेमाल करता है। पीएम मोदी ने भी एक सभा को संबोधित करते हुए संघ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि संघ अब 100 साल का वटवृक्ष बन चुका है। इसके सौ साल पूरे हो रहे हैं।
Eid Kab Hai: भारत, सऊदी अरब और अन्य देशों में कब है ईद? ऐसे तय होती है तारीख