• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी ने नवसारी में लखपति दीदियों से की बातचीत, 450 करोड़ रुपये की दी वित्तीय सहायता

पीएम मोदी ने गुजरात में लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम स्टाइल में बातचीत की और ऑनलाइन व्यवसाय को बढ़ावा देने की सलाह दी। जानें कैसे महिलाएं बन रही हैं आर्थिक रूप से सशक्त।
featured-img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम स्टाइल में बातचीत की। यह बातचीत ठीक वैसे ही थी, जैसे वह कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) के साथ करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ में नोटपैड और पेंसिल लेकर चर्चा के मुख्य बिंदुओं को नोट किया। उन्होंने 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की।

लखपति दीदियों की सफलता का श्रेय पीएम मोदी को

ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी, उनकी नीतियों और उनके द्वारा दी गई प्रेरणा के कारण है कि वे लखपति दीदी बनने में सफल रही हैं। लखपति दीदियों के सकारात्मक अनुभव और प्रगति को सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य जल्द ही पार कर लिया जाएगा और आने वाले समय में 5 करोड़ तक भी पहुंचा जा सकेगा।

करोड़पति दीदी बनने का सपना

महिलाओं ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ वर्षों के भीतर वे लखपति दीदी कार्यक्रम के स्थान पर करोड़पति दीदी कार्यक्रम में भाग ले रही होंगी। एक महिला ड्रोन पायलट ने बताया कि वह विमान तो नहीं उड़ा सकती थी, लेकिन पीएम मोदी की बदौलत उसे ड्रोन पायलट बनने का मौका मिला। उसने बताया कि उसके घर और गांव में उसे भाभी के बजाय पायलट कहकर बुलाया जाता है।

ऑनलाइन व्यवसाय को बढ़ावा देने की सलाह

प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों को सुझाव दिया कि वे अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लाएं ताकि बाज़ार तक उनकी पहुंच बढ़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी तरह की महिलाएं ही विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ेंगी। बाजरे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की पहल की सराहना करते हुए एक महिला ने कहा कि गुजरात का उनका खाखरा लोकप्रिय हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों के कारण खाखरा अब गुजरात तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है।

लखपति दीदी कार्यक्रम का उद्देश्य

लखपति दीदी कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का मौका मिलता है।

महिलाओं की सफलता की कहानियां

इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। एक महिला ने बताया कि उसने अपने छोटे से व्यवसाय को बड़ा बनाया और अब वह अपने परिवार की मुख्य कमाने वाली बन गई है। दूसरी महिला ने कहा कि उसने ड्रोन पायलट बनकर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों के साथ एक अनोखी बोर्डरूम स्टाइल में बातचीत की। यह बातचीत ठीक वैसे ही थी, जैसे वह कॉर्पोरेट कंपनियों के सीईओ के साथ करते हैं। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने हाथ में नोटपैड और पेंसिल लेकर चर्चा के मुख्य बिंदुओं को नोट किया।


ये भी पढ़ें:'मैं दुनिया में सबसे अमीर, मेरे खाते में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद', गुजरात के नवसारी में बोले PM मोदी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज