नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi In Tamilnadu: कम से कम साइन तो तमिल में करो, पीएम मोदी ने किस पर कसा तंज?

PM Modi In Tamilnadu: प्रधानमंत्री ने रविवार को रामेश्वरम द्वीप और लैंड एरिया के बीच रेल संपर्क की फैसिलिटी देने वाले पंबन समुद्री पुल का उद्घाटन किया।
05:11 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

PM Modi In Tamilnadu: प्रधानमंत्री ने रविवार को रामेश्वरम द्वीप और लैंड एरिया के बीच रेल संपर्क की फैसिलिटी देने वाले पंबन समुद्री पुल का उद्घाटन किया। साथ ही रामेश्वरम-तांबरम ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने रामेश्वरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। इस दौरान, उन्होंने कहा कि पंबन पुल व्यापार और सफर को आसान बनाएगा। इस पुल के बन जाने से ट्रेन भी तेजी से दौड़ेगी और बड़े पोत भी आसानी से निकल सकेंगे। पीएम ने तमिलनाडु के कुछ नेताओं द्वारा तमिल भाषा में साइन नहीं किए जाने पर आश्चर्य जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कम से कम अपना दस्तखत तो तमिल भाषा में करो।

पीएम ने पंबन पुल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु को विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार ने दिया। यह मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से बनाया गया पंबन ब्रिज अधिक सुविधा और समृद्ध आध्यात्मिक एक्सपीरियंस देगा। यह पांच सौ करोड़ से ज्यादा लागत का बना भारत का पहला वर्टिकल सी-लिफ्ट ब्रिज है। इसे 17 मीटर तक उठाया जा सकता है, जिसके नीचे से बड़े जहाज आसानी से निकल सकेंगे और ट्रेन का संचालन भी होता रहेगा।

पीएम ने कहा कि आज विश्व भारत के प्रति आकर्षित है। लोग भारत को जानना चाहते हैं। इसमें देश के कल्चर और सॉफ्ट पावर का भी बहुत रोल है। तमिल भाषा और हैरिटेज दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे। इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हो जाता हूं कि तमिलनाडु के कुछ नेताओं की चिट्ठियां मेरे पास आती हैं तो कभी कोई नेता तमिल भाषा में साइन नहीं करता है। अरे तमिल का गौरव हो, मैं सबसे कहूंगा कि अपना साइन तो तमिल भाषा में करो।

कुछ लोग धन का विलाप कर रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में सत्तारूढ़ डीएमके का नाम लिए बिना ही तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा तमिलनाडु का आवंटन बढ़ाए जाने के बाद भी कुछ लोग धन के लिए प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की सरकार को मैसेज देते हुए कहा कि गरीबों को फायदा देने के लिए तमिल भाषा में चिकित्सा शिक्षा देनी चाहिए। पीएम ने कहा कि तमिल भाषा और इसकी विरासत को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने का प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का काफी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ भी उतनी तेज होगी।

यह भी पढ़ें: Pamban Bridge: PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर सूर्य की किरणों ने किया रामलला का अभिषेक, देखें वीडियो

Tags :
Aaj ki taza khabarAshwini VaishnavDouble TrackEngineering MarvelHigh-Speed TrainHindi NewsHindi Samacharindiaindia mainlandIndian Railway Connectivityindian railwaysLatest news in HindiMake in IndiaMandapamMandapam to RameswaramNarendra ModiNew Pamban BridgeNew Pamban Bridge InaugurationNew Pamban Bridge LengthNew Pamban Bridge specialtyNew Pamban Bridge videonews in hindiPalk StraitPamban BridgePamban Bridge FeaturesPilgrimagePM ModiPM Modi in TamilnaduPM Modi inaugurate New Pamban BridgePrime Minister Narendra Modi inaugurate pamban bridgerailway bridge in indiaRam NavamiRameswaramrameswaram islandRameswaram Train ServiceSea Bridge EngineeringSea Railway Bridgestainless steeltamil naduTamil Nadu Development ProjectsVertical Lift Bridgevertical upliftingwhat's unique about pamban bridgeतमिलनाडुतमिलनाडु विकास परियोजनाएंनया पंबन ब्रिजनया पंबन ब्रिज उद्घाटननरेंद्र मोदीपंबन ब्रिज की विशेषताएंपंबन ब्रिज के बारे में क्या अनोखा हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभारत में रेलवे ब्रिजभारतीय रेलवेभारतीय रेलवे कनेक्टिविटीरामेश्वरम ट्रेन सेवासमुद्री पुल इंजीनियरिंगहिंदी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article