नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'मेरी शादी में भले ही मत आइएगा, पर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आना'- पीएम मोदी से बोले बागेश्वर बाबा

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। धीरेंद्र शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'मेरी शादी में न आना, पर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आना।'
05:19 PM Feb 23, 2025 IST | Girijansh Gopalan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद उन्होंने बालाजी कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखी। इस मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।

धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो सरहद पर खड़े जवानों की बात करता है, तो खेत में खड़े किसानों की भी बात करता है। वे संतों और महंतों की बात करते हैं और उनका विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।" शास्त्री ने आगे कहा, "अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे, लेकिन अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह पूरे बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा उपहार और वरदान है।" उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इतनी तेज गति से विकास कर रहा है कि पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें भारत में मिला लिया जाए।

 

'भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "कल तक भारत को पिछली पंक्तियों में खड़ा किया जाता था, लेकिन आज रेड कार्पेट बिछाकर पूरा विश्व भारत का स्वागत कर रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी रूस, यूक्रेन और अमेरिका जैसे देशों के प्रमुखों से बात कर लेते हैं, जबकि इन देशों के बीच आपस में बातचीत नहीं हो पाती। भारत आज विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है। शास्त्री ने पीएम मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने अपने विजन और मिशन से चांद पर भी भारत का झंडा फहरा दिया है।"

'मेरी शादी में भले ही मत आना, पर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आना'

धीरेंद्र शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी से कहा, "मेरी शादी में भले ही मत आइएगा, पर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आइएगा।" उनकी इस बात को सुनकर पीएम मोदी, साधु-संतों और मौजूद जनता ने ठहाके लगाए। शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी ने उनकी मां से भी मुलाकात की और उनके लिए शॉल भी लाए। उन्होंने कहा, "पीएम का मां के प्रति प्रेम और भाव देखकर मैंने उसी समय प्रण लिया कि इस अस्पताल में पीएम मोदी की मां के नाम पर एक वार्ड बनाया जाएगा।"

पीएम मोदी ने किया बालाजी कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। यह अस्पताल बुंदेलखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ आस्था का, बल्कि आरोग्य का भी केंद्र बनेगा।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'हमारी संस्कृति और आस्था को निशाना बनाने वालों को विदेशी ताकतों का मिलता है साथ'

 

Tags :
Ayushman Bharatbaba बागेश्वर धामbageshwar dhambageshwar। baba hd imagesBalaji TemplebundelkhandCancer HospitalchhatarpurDhirendra ShastrihealthcareIndian Politicsmadhya pradeshPM Modiआयुष्मान भारतकैंसर अस्पतालछतरपुरधीरेंद्र शास्त्रीपीएम मोदीबागेश्वर धामबालाजी मंदिरबुंदेलखंडभारतीय राजनीतिमध्य प्रदेशस्वास्थ्य सेवा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article