नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भागलपुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले ‘पहले लोग शाम को घरों से बाहर निकलने में डरते थे’

भागलपुर में किसान सम्मान समारोह के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले किसानों की स्थिति कैसी थी, यह सभी जानते हैं।
04:47 PM Feb 24, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने भागलपुर में किसान सम्मान समारोह के दौरान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के इस पावन समय में बिहार आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बिहार की धरती को आस्था, विरासत और विकसित भारत की ताकत से भरी हुई बताया। उन्होंने देशभर के किसानों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसान सम्मान निधि की यह नई किस्त उनके लिए सहारा बनेगी।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने लाल किले से विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ बताए थे – गरीब, किसान, युवा और महिलाएं। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। पहले किसानों को कितनी दिक्कतें होती थीं, यह सब जानते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा भी खा सकते हैं, वे किसानों की हालत सुधारने में सक्षम नहीं हो सकते। लेकिन आज किसानों को पर्याप्त खाद मिल रही है और कोरोना संकट के दौरान भी इसकी कोई कमी नहीं होने दी गई।

किसानों का हक किसी को नहीं खाने देंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले किसानों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे, लेकिन अब मोदी और नीतीश यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसानों का हक सीधा उनके खाते में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई भ्रष्टाचारी यह काम नहीं कर सकता।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और जंगल राज वाले नेताओं के लिए किसानों की परेशानी कोई मायने नहीं रखती। पहले जब बाढ़ या सूखा आता था, तो ये लोग किसानों को उनके हाल पर छोड़ देते थे। लेकिन 2014 में जब जनता ने एनडीए को चुना, तो हमने यह स्थिति बदलने का फैसला किया।

सरकार ने 'पीएम फसल बीमा योजना' शुरू की, जिसके तहत अब तक करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।

एनडीए सरकार ने हालात बदल दिए हैं

उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी खेती के लिए अच्छे बीज, सस्ती और पर्याप्त खाद, सिंचाई की सुविधा और पशुओं के इलाज की जरूरत होती है। साथ ही, आपदा के समय उन्हें सुरक्षा भी चाहिए। पहले किसान इन सुविधाओं की कमी से परेशान रहते थे, लेकिन एनडीए सरकार ने हालात बदल दिए हैं। अब किसानों को बेहतर बीज और किफायती खाद आसानी से मिल रही है।

पहले किसानों को लाठियां तक खानी पड़ती थीं

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सरकार ने किसानों को सैकड़ों आधुनिक बीज उपलब्ध कराए हैं। पहले किसानों को यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ता था, कालाबाजारी होती थी, और कई बार उन्हें लाठियां तक खानी पड़ती थीं। लेकिन अब हालात बदल गए हैं, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही है। अगर आज एनडीए सरकार ना होती, तो किसानों को अभी भी खाद के लिए परेशान होना पड़ता और यूरिया की एक बोरी 3,000 रुपये में मिल रही होती।

शाम के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकलते थे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 24 नवंबर 2005 को हमारी सरकार बनी थी, तब हालात बहुत खराब थे। शाम के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में तनाव और विवाद फैले हुए थे। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी बहुत खराब थी। पटना में सिर्फ 8 घंटे ही बिजली आती थी। लेकिन हमने कड़ी मेहनत की और बिहार को बदला। आज किसी को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में शांति और भाईचारे का माहौल है, और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Agriculture Schemes in IndiaBihar Development ProjectsBihar Farmers NewsBihar PoliticsNarendra Modi Bihar RallyNDA Government Farmers SchemePM Kisan 19th InstallmentPM Kisan YojanaPM Modi Bihar visitpm modi speech todayएनडीए सरकार किसान योजनाकिसान योजनानरेंद्र मोदी रैली बिहारपीएम किसान 19वीं किस्तपीएम मोदी बिहार दौरापीएम मोदी भाषणबिहार किसानों की खबरबिहार राजनीतिबिहार विकास परियोजनाएंभारत में कृषि योजनाएं

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article