• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi Podcast: लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में PM मोदी का पाकिस्तान पर हमला, कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर हमला बोला। जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने आतंकवाद और लोकतंत्र पर।
featured-img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुए पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करने का काम कर रहा है और यह दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही शरण लेकर बैठा था।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा, "एक प्रॉक्सी वॉर चल रहा है और यह कोई विचारधारा नहीं है। आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करने का काम चल रहा है। दुनिया में जहां भी कहीं आतंकी हमला होता है, कहीं न कहीं इसके सूत्र पाकिस्तान में अटकते हैं। यहां तक ​​कि 9/11 का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही शरण लेकर बैठा हुआ था।"
उन्होंने आगे कहा, "दुनिया उनकी आतंकी मानसिकता को पहचान गई है। यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए परेशानी का केंद्र बन चुका है। हमने उनसे लगातार कहा कि इस रास्ते से किसका भला होगा, आप आतंकवाद के रास्ते को छोड़ दीजिए। राज्य प्रायोजित आतंकवाद खत्म होना चाहिए।"

शांति के लिए लाहौर गए थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने शांति प्रयासों के लिए खुद लाहौर की यात्रा की थी। उन्होंने कहा, "शांति प्रयासों के लिए मैं खुद लाहौर गया था। मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित किया था, ताकि हम एक नई शुरुआत कर सकें।"

भारत के लोकतंत्र पर बात

पॉडकास्ट में भारत के लोकतंत्र पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं दुनिया के नेताओं से हाथ मिलाता हूं तो ऐसा मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं। मेरी ताकत मेरे नाम में नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों के समर्थन और देश की प्राचीन संस्कृति व विरासत में निहित है।"

लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट

41 साल के लेक्स फ्रिडमैन एक AI रिसर्च वैज्ञानिक हैं, जो अपने पॉडकास्ट “Lex Fridman Podcast” में मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लेते हैं। X पर पॉडकास्ट को शेयर करते हुए फ्रिडमैन ने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे प्रेरक और शक्तिशाली बातचीत और अनुभवों में से एक है।

ये भी पढ़ें:Narendra Modi Podcast: संघ से मिले संस्कार …लेक्स फ्रिडमैन के सवाल पर बोले पीएम मोदी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज