नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है : PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 100 बिस्तरों वाले कैंसर अनुसंधान केंद्र का भूमि पूजन किया है। बुंदेलखंड क्षेत्र में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
04:41 PM Feb 23, 2025 IST | Vibhav Shukla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम में एक जोरदार भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर बिना नाम लिए ही निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता और विदेशी ताकतें हमारी संस्कृति, परंपराओं और आस्था को निशाना बनाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग सदियों से हिंदू आस्था से नफरत करते आए हैं।

बुंदेली में शुरू हुआ भाषण, संस्कृति पर हमले की बात

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बुंदेली भाषा में की। उन्होंने कहा, "कुछ नेता हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते हैं। ये लोग हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये लोग धर्म का मखौल उड़ाते हैं और हिंदू आस्था से नफरत करते हैं।

बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास

इससे पहले, पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। यह संस्थान बुंदेलखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यहां 10 एकड़ में एक आधुनिक मेडिकल साइंस सेंटर बनेगा, जिसमें पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी।

धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को भेंट किया बालाजी का विग्रह

इस दौरान, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। साथ ही, उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी एक किताब और स्मृति चिह्न भी पीएम को सौंपा। पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए और आस्था के इस केंद्र को आरोग्य का केंद्र बनाने की बात कही।

पीएम मोदी ने कहा- 'हमारे मंदिर सामाजिक चेतना के केंद्र रहे हैं'

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे मंदिर सिर्फ पूजा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी मान्यता है कि 'परहित सरिस धर्म नहीं भाई'।"

महाकुंभ की चर्चा, आस्था का महापर्व

पीएम मोदी ने महाकुंभ की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है और करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।

पहले की सरकारों पर निशाना, आयुष्मान भारत की तारीफ

पीएम मोदी ने पहले की सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले लोग अस्पताल जाने से डरते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। लेकिन अब आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा, "दूसरों की सेवा और पीड़ा का निवारण ही धर्म है।"

बुंदेलखंड के लोगों को बधाई

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों को बधाई दी और कहा कि यहां बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण एक बड़ा कदम है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह केंद्र न सिर्फ आस्था का, बल्कि आरोग्य का भी केंद्र बनेगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में रेलवे की अहम भूमिका: 14,000 से ज्यादा ट्रेनों ने 3.6 करोड़ श्रद्धालुओं को पहुंचाया प्रयागराज

Tags :
Ayushman Bharatbageshwar dhambalaji cancer institutebundelkhandCongress attackDhirendra Shastriforeign forceshealthcareHindu CultureIndian traditionsMahakumbhPM Modi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article