• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Meeting: गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग खत्म, अब PM मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA डोभाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोभाल, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
featured-img

PM Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है। इस बीच मंगलवार को गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोभाल, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। वहीं, गृह मंत्रालय की बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, BSF, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक शामिल हुए।

कल होगी CCS की बैठक

इसके अलावा गृह मंत्रालय की अहम मीटिंग में CRPF, SSB और CISF के सीनियर अफसर भी पहुंचे। गृह मंत्रालय की इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीसीएस की बैठक लेंगे। बड़ी बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार सीसीएस (CCS) की बैठक होगी। सीसीएस बैठक के बाद बुधवार को ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCPA (Cabinet Committee on Political Affairs) की भी बैठक होनी है।

PM मोदी से रक्षामंत्री की मुलाकात

सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई। प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री की मुलाकात ऐसे समय हुई, जब इसके कुछ ही देर बाद भारत और फ्रांस के बीच नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन विमानों का सौदा हुआ। पीएम मोदी के पास जाने से पहले सोमवार को ही आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मंत्रालय में मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से सेना की तैयारी, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कदम और सीमाओं की स्थिति की जानकारी ली।

PM Narendra Modi

मुलाकातों का सिलसिला जारी

गृह मंत्रालय की हाईलेवल की मीटिंगरक्षा मंत्री की पीएम मोदी से मुलाकातआर्मी चीफ और रक्षा मंत्री के बीच बैठकचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और रक्षा मंत्री की अहम मीटिंग। ध्यान देने वाली बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सेना पिछले चार दिनों से LOC पार से गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी।

रक्षा मंत्री और जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात भी करीब 40 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद के खात्मे को लेकर जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को सैन्य रणनीति और तैयारियों से अवगत कराया। रक्षा तैयारियों को लेकर रविवार को दिल्ली में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी गृह मंत्रालय गए थे।

यह भी पढ़ें : 

पहलगाम अटैक पर नेहा सिंह राठौर का वीडियो पाकिस्तान ने किया शेयर, आखिर ऐसा क्या बोलीं जो पड़ोसी देश के काम आ गया?

भारत ने UN में पाकिस्तान की खोली पोल! पहले खुद कबूला आतंकी पालने का सच, अब शहबाज शरीफ क्या देंगे जवाब?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज