नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, 26 फरवरी तक लागू रहेगा प्रतिबंध

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अब 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा।
05:52 PM Feb 17, 2025 IST | Girijansh Gopalan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महाकुंभ के दौरान अचानक बढ़ी भीड़ और ट्रेनों में चढ़ने के प्रयास में मची भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने पर रोक लगा दी है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

यात्रियों के लिए बने कई नए नियम

अब अगर आपके पास रिजर्व टिकट है, तभी आप प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं, ताकि बिना किसी जरूरत के लोग प्लेटफॉर्म पर न पहुंच सकें और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई विशेष इंतजाम किए हैं। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और टीटी (टिकट कलेक्टर) को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है। इन इंतजामों से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल वैध टिकट वाले यात्री ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, ताकि किसी भी तरह की भगदड़ से बचा जा सके।

भगदड़ की जांच कर रही सरकार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय ने एक दो सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसने रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। समिति ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि प्लेटफॉर्म 14, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। साथ ही, प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर भी लोग लंबी-लंबी लाइन में खड़े थे, ताकि वे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी में सवार हो सकें। इसी दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए, जबकि 18 की मौत हो गई।

प्रति घंटे बिक रहे 1500 जनरल टिकट

रिपोर्ट्स के अनुसार, Saturday को हुई भगदड़ की जांच में यह बात सामने आई कि रेलवे स्टेशन पर प्रति घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे। इसके कारण प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं तैनात किए गए थे, जिससे स्थिति और बिगड़ी। शनिवार रात करीब 9 बजे से 9:20 बजे के बीच भगदड़ मच गई और इसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए और 18 की जान चली गई।

क्या हैं नए नियम?

अब प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 26 फरवरी तक बंद रहेगी।
प्लेटफॉर्म पर केवल वे यात्री जा सकेंगे जिनके पास रिजर्व टिकट हो।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए आरपीएफ और टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है।
बिना टिकट के स्टेशन परिसर में प्रवेश करने पर रोक।
रेल मंत्रालय और रेलवे प्रशासन की ओर से स्थिति की समीक्षा की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।

ये भी पढ़ें:New Delhi Railway Station Stampede: NDLS भगदड़ के बाद 9 ट्रेनें कैंसिल, एक ट्रेन की बदली टाइमिंग

Tags :
Freedom Fighter ExpressKumbh MelaMinistry of RailwaysNew Delhi Railway StationPassenger Safetyplatform ticketPrayagraj Expressrailway accidentrailway securityreserved ticketRPFstampedeticket collectortrain crowdtrain travelआरक्षित टिकटआरपीएफकुंभ मेलाटिकट कलेक्टरट्रेन की भीड़ट्रेन यात्रानई दिल्ली रेलवे स्टेशनप्रयागराज एक्सप्रेसप्लेटफार्म टिकटभगदड़यात्री सुरक्षारेल मंत्रालयरेलवे दुर्घटनारेलवे सुरक्षास्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article