नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

क्या है पिग बुचरिंग स्कैम? एक लापरवाही और आप हो जायेंगे कंगाल

पिग बुचरिंग स्कैम करने वाले सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह स्कैम क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं।
04:57 PM Jan 04, 2025 IST | Vyom Tiwari

Pig Butchering Scam: I4C ने गूगल और फेसबुक के साथ एक करार किया है, ताकि पिग बुचरिंग मामलों में जल्दी कदम उठाए जा सकें। गृह मंत्रालय ने भी लोगों को पिग बुचरिंग स्कैम के बारे में चेतावनी दी है। पिग बुचरिंग एक प्रकार की ठगी है, जिसमें साइबर ठग लोगों को बड़े मुनाफे का झांसा देकर ठगते हैं। यह ठगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेंजर ऐप्स के जरिए की जा रही है।

साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें वे छात्रों, गृहिणियों और बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस बढ़ते खतरे को देखते हुए चेतावनी भी जारी की है। ठगी करने वाले लोग गूगल सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे "पिग बुचरिंग" कहा जा रहा है। वे लोगों से क्रिप्टो करेंसी और अन्य निवेश में पैसा लगाने को कहते हैं और शुरुआत में भारी मुनाफे का वादा करते हैं। इसके अलावा, ये ठग फेसबुक पर अवैध लोन ऐप्स भी डाउनलोड करवाते हैं।

क्या है पिग बुचरिंग?

पिग बुचरिंग स्कैम एक तरह का साइबर अपराध है, जिसमें ठग लोग फेसबुक, व्हाट्सएप या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। इस स्कैम में, अपराधी किसी को एक अच्छा निवेश मौका या रोमांटिक रिश्ता दिखाकर फंसाते हैं। लेकिन उनका असली मकसद सिर्फ पैसा ठगना होता है। इसे पिग बुचरिंग कहा जाता है।

वॉट्सऐप पर सबसे ज्यादा स्कैम

गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने गूगल के साथ साझेदारी की है ताकि साइबर खतरे के बारे में खुफिया जानकारी समय-समय पर साझा की जा सके और तुरंत कार्रवाई की जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप भारत में साइबर अपराधियों द्वारा सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया जाने वाला इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है।

मार्च 2024 तक, साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों में से 14,746 शिकायतें वॉट्सऐप से जुड़ी हुई थीं। यह आंकड़े बताते हैं कि बिग टेक प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग साइबर अपराध के मामलों में बढ़ रहा है।

पिग बुचरिंग से ऐसे रहें सावधान 

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
crypto fraud scamcyber crime warninggoogle facebook partnershippig butchering scampig butchering scam Indiawhatsapp cyber fraudक्रिप्टो ठगीपिग बुचरिंग स्कैमसाइबर अपराधसोशल मीडिया ठगी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article