नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, भारतीय वकील ने की जांच की मांग

कनाडा में ब्रैम्पटन स्थित हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में भारतीय वकील विनीत जिंदल ने कनाडा के सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
10:03 PM Nov 09, 2024 IST | Girijansh Gopalan
canada

कनाडा के ब्रैम्पटन में एक मंदिर के बाहर हिन्दू श्रद्धालुओं पर खालिस्तानी अलगाववादियों के हमले को लेकर वहां के सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर हुई है। दरअसल भारतीय वकील विनीत जिंदल ने हिन्दू मंदिर पर हमले के मामले पर कनाडाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रिचर्ड वैगनर के सामने अपील दायर की है।

भारतीय वकील ने दायर की याचिका

बता दें कि वरिष्ठ वकील विनीत जिंदल ने शनिवार को कनाडा के सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के समक्ष एक डिजिटल याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने 3 नवंबर को ब्रैम्पट के हिंदू सभा मंदिर और भक्तों पर हमले में शामिल पील पुलिस अधिकारियों और एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) जैसे खालिस्तानी समर्थक संगठनों की जांच का अनुरोध किया है। इतना ही नहीं इस याचिका में कहा गया है कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और कनाडा में हिंदू पूजा स्थलों की सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए। याचिका में ये भी कहा गया है कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए।

हिंदू समुदाय को मिले सुरक्षा

विनीत जिंदल ने अपनी इस याचिका में कहा है कि कनाडाई न्यायपालिका की क्षमता में पूर्ण विश्वास के साथ हम आशा करते हैं कि न्याय होगा और हिंदू समुदाय को वह सुरक्षा मिलेगी, जिसका वह हकदार है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कनाडाई सुप्रीम कोर्ट उनकी यह याचिका स्वीकार करती है या नहीं। अगर यह याचिका स्वीकार होती है, जस्टिन ट्रूडो के लिए यह टेंशन बढ़ाने वाली बात हो सकती है।

कौन हैं विनीत जिंदल?

बता दें कि विनीत जिंदल पेशे से वकील हैं। वह दिल्ली में वीजे लॉ एसोशिएट्स नाम से एक लॉ फर्म चलाते हैं। यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेश में कानूनी सेवाएं प्रदान करती हैं। जिंदल सोशल मीडिया पर खालिस्तानी चरमपंथियों को लेकर काफी मुखर रहे हैं। जिंदल के मुताबिक उन्हें खालिस्तानियों के समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उन्होंने दिल्ली के आदर्श नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि बीते रविवार को कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया था। इस घटना के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडने कहा था कि मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags :
Brampton Hindu temple attackedCanada violence against HindusDemand for justice for Hindu communityHindu temple attack in CanadaIndian government intervention in CanadaIndian lawyer files petitionInvestigation into Canada temple attackKhalistani attack on Hindu templeSupreme Court petition on Canada temple attackकनाडा में धार्मिक हिंसाकनाडा में नफरत फैलाने वाले अपराधकनाडा में हिंदुओं पर हमलेकनाडा में हिंदू मंदिर पर हमलाकनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमलेकनाडा में हिंसाकनाडा हिंदू मंदिर हमलाकनाडा हिंदू मंदिर हमला जांचकनाडा हिंदू मंदिर हमला भारतीय वकीलकनाडा हिंदू मंदिर हमला सुप्रीम कोर्टहिंदू मंदिर हमला कनाडा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article