• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Penguin Tariffs: ट्रंप पर छाया टैरिफ का बुखार, इंसान ही नहीं पेंगुइन्स को भी नहीं बख्शा!

Penguin Tariffs: इंसान तो इंसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने जवाबी टैरिफ का एलान करते हुए पेंग्विन्स को भी नहीं बख्शा।
featured-img

Penguin Tariffs: इंसान तो इंसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने जवाबी टैरिफ का एलान करते हुए पेंगुइन्स को भी नहीं बख्शा। अंटार्कटिका का एक बंजर और निर्जन ज्वालामुखी द्वीपों का एक समूह जो ग्लेशियरों से ढका हुआ है, वह भी ट्रंप के जवाबी टैरिफ से अछूता नहीं रहा। इस आइलैंड पर ट्रंप प्रशासन ने 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन ने जिस पेंगुइन्स वाले आइलैंड पर टैरिफ लगाया, उसका नाम हर्ड आइलैंड और मैकडोनाल्ड है।

ट्रंप ने आइलैंड पर लगाया टैरिफ

ट्रंप ने जिस पेंगुइन्स के आईलेंड पर टैरिफ लगाया, वह ऑस्ट्रेलिया का बाहरी एरिया है। यह पृथ्वी के सबसे दूरस्थ इलाकों में से एक है। यहां ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर स्थित पर्थ से दो सप्ताह की नाव यात्रा के जरिए ही जाया जा सकता है। यह आइलैंड पूरी तरह से निर्जन है। ऐसा माना जाता है कि इस आइलैंड पर इंसानों ने 10 साल पहले कदम रखा था। फिर भी ट्रंप सरकार ने इसे उस लिस्ट में शामिल कर लिया, जिन पर पारस्परिक टैरिफ लगाए गए।

Penguin Tariffs

आस्ट्रेलियाई पीएम ने ली चुटकी

ट्रंप सरकार के इस फैसले पर आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने गुरुवार को इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर कोई भी स्थान नहीं है। हर्ड द्वीप और मैकडोनाल्ड द्वीप ऑस्ट्रेलिया के कई बारही एरिया में से हैं। इन्हें ऑस्ट्रेलिया की टैरिफ सूची में अलग से लिस्टेड किया गया। वहां से सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। यह बाहरी एरिया ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा हैं और स्वशासित नहीं हैं। लेकिन, संघीय सरकार के साथ उनका एक अनूठा संबंध है। व्हाइट हाउस की लिस्ट में यह क्षेत्र कोकोस द्वीप, क्रिसमस द्वीप और नॉरफॉक द्वीप के नाम से शामिल है।

यह भी पढ़ें: Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक का नाम उम्मीद क्यों ? किरेन रिजिजू ने बताया

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल कानून बन गया तो क्या होगा? 5 पॉइंट में समझ लीजिए पूरा माजरा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज