नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IPL 2024 PBKS vs RR: आईपीएल में पंजाब और राजस्थान के बीच होगी टक्कर, जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...

IPL 2024 PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में शनिवार को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल में आज पंजाब किंग्स की भिड़ंत इस सीजन की सबसे मजबूत टीम राजस्थान रॉयल्स से होगी। दोनों टीमों...
04:10 PM Apr 13, 2024 IST | surya soni

IPL 2024 PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में शनिवार को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल में आज पंजाब किंग्स की भिड़ंत इस सीजन की सबसे मजबूत टीम राजस्थान रॉयल्स से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल (IPL 2024 PBKS vs RR) के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब की टीम को इस सीजन में संघर्ष करना पड़ रहा है।

जायसवाल ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता:

पिछले सीजन के हीरो यशस्वी जायसवाल की फॉर्म इस समय राजस्थान के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। जायसवाल अपने खेल के अनुरूप बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहे है। उनके बल्ले से पांच मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर में रियान पराग की बल्लेबाज़ी की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम होगी। रियान पराग ने इस सीजन में कई बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान को अपने बल्लेबाज़ों से बड़ी उम्मीद रहने वाली है। क्योंकि मुल्लांपुर की ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार है।

पंजाब किंग्स पिछले मैच में सिर्फ 2 रन से हारी:

इस मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को जीत की उम्मीद रहेगी। इस मैच में पंजाब के गेंदबाज़ों को दमखम दिखाना होगा। क्योंकि उनके सामने राजस्थान रॉयल्स की मजबूत बैटिंग लाइनअप रहेगी। पिछले मैच में पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ अपने ही घर में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी। अगर अंक तालिका की बात करें तो इसमें पंजाब की टीम 8वें पायदान पर मौजूद है। इस लिए पंजाब के लिए आज का मैच बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। आज पंजाब को अपने दोनों ओपनर शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। जबकि सभी की निगाहें युवा बल्लेबाज़ शशांक सिंह पर भी रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, जिनको टी-20 विश्व कप के लिए मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

Tags :
ipl 2024ipl 2024 today winnerPunjab Kings vs Rajasthan RoyalsPunjab Kings vs Rajasthan Royals pitch reportPunjab Kings vs Rajasthan Royals playing 11Punjab Kings vs Rajasthan Royals winnerPunjab vs RajasthanPunjab vs Rajasthan pitch reportSanju Samsonshikhar dhawan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article