नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

PBKS vs DC: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर, जानिए प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट...

PBKS vs DC: आईपीएल के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई ने विजयी आगाज किया। आईपीएल में शनिवार यानी आज दो मैच खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने...
12:54 PM Mar 23, 2024 IST | surya soni

PBKS vs DC: आईपीएल के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई ने विजयी आगाज किया। आईपीएल में शनिवार यानी आज दो मैच खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती रहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब (PBKS vs DC) के होम ग्राउंड मुल्लानपुर में खेला जाएगा। इस मैच में क्रिकेट फैंस की नज़र दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर रहेगी। पंत काफी समय बाद क्रिकेट के मैदान पर खेलते दिखाई देंगे।

पंजाब किंग्स के पास ये बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल:

पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर दमखम दिखाने के लिए तैयार है। पिछले सीजन में पंजाब की टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। एक बार फिर पंजाब की कमान शिखर धवन के कंधो पर रहेगी। पिछले सीजन में पंजाब की टीम ने दिल्ली को दोनों मैचों में हराया था। पंजाब की टीम में राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कैगिसो रबाडा और मैथ्यू शॉर्ट जैसे धुरंधर शामिल है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं रहना वाला है।

दिल्ली में ऋषभ पंत की वापसी:

दिल्ली कैपिटल्स का पिछले सीजन में प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा था। लेकिन इस बार दिल्ली के सबसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान ऋषभ पंत सड़क हादसे से पूरी तरह रिकवर होकर वापसी करेंगे। पंत को मैदान पर देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है। पंत की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स टीम की बल्लेबाजी को जहां मजबूती मिलेगी। पंत के अलावा दिल्ली में इस बार डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे नाम शामिल है।

यह भी पढ़े: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें…

दोनों टीमों की स्क्वॉड:

दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, खलील अहमद, स्वास्तिक छिकारा, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल।

पंजाब किंग्स - शिखर धवन (कप्तान), आशुतोष शर्मा मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, राइली रूसो, शशांक सिंह सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, प्रिंस चौधरी।

यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत

Tags :
Cricket newsindian premier leagueipl 2024PBKS Record Against Delhi CapitalsPBKS vs DC Head To Head RecordPunjab Kings vs Delhi CapitalsRishabh Pantshikhar dhawanSports news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article