नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pawan Kalyan son injured: पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, हाथ-पैर में आईं चोटें, सिंगापुर रवाना हो सकते हैं आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM

Pawan Kalyan son injured: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर एक अग्निकांड में सिंगापुर में घायल हो गए।
07:00 PM Apr 08, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pawan Kalyan son injured: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर एक अग्निकांड में सिंगापुर में घायल हो गए। जानकारी लगते ही यह न्यूज पूरे भारत में फैल गई। नेता के बेटे सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। सिंगापुर के ही एक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर के हाथ और पैरों में चोट आई हैं।

पवन कल्याण का बेटा घायल

डिप्टी सीएम पवन कल्याण का एएसआर का दौरा भी कल होने वाला था। लेकिन, इस बेटे के घायल होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने यह कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया। पवन कल्याण सोमवार से मण्यम और विशाखापट्टनम के दौरे पर थे। यहां पर वे कई विकास परियोजनाओं के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि नेता अपने बेटे को देखने के लिए सिंगापुर जाएंगे। 10 अक्टूबर 2017 को जन्मे मार्क शंकर पवन कल्याण और उनकी पत्नी अन्ना लेज़नेवा के छोटे बेटे हैं।

 

JEE Mains के स्टूडेंट ने लगाया आरोप

अपने कार्यक्रमों के लिए पवन कल्याण बड़े काफिले के साथ यहां पहुंचे थे। इसी कारण से काफी तादात में JEE Mains के छात्रों की परीक्षा छूट गई थी। उनके काफिले के कई वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया था कि लंबे जाम के कारण वे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। इसी वजह से उनका पेपर छूट गया। हालांकि, बाद में विशाखापट्टनम पुलिस ने विस्तार से एक बयान जारी किया और स्टूडेंट्स के आरोपों को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: योग ट्रेनिंग की आड़ में आतंक की फैक्ट्री: 2047 तक इस्लामिक भारत का सपना, NIA के खुलासे ने उड़ाए होश

यह भी पढ़ें: रामलला की शरण में समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव को आखिर क्या है चिंता? जानिए पूरी खबर!

Tags :
Andhra Pradeshandhra pradesh newsFire in Singapore schoolMark ShankarPawan kalyanpawan kalyan sonpawan kalyan son accidentPawan Kalyan son burntPawan Kalyan son injuredPawan Kalyan son school firePawan Kalyan's son burntSingapore schoolआंध्र प्रदेश न्यूजआंध्र प्रदेश समाचारपवन कल्याणपवन कल्याण का बेटापवन कल्याण का बेटा झुलसापवन कल्याण का बेटा हादसे का शिकारमार्क शंकरसिंगापुर स्कूल में आग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article