नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Pawan Hans Recruitment 2024: पवन हंस लिमिटेड ने एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Pawan Hans Recruitment 2024: पवन हंस लिमिटेड द्वारा एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट के रिक्त पदों के लिए भर्ती (Pawan Hans Recruitment 2024) निकाली गई है। कंपनी द्वारा एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट के 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए...
03:33 PM Mar 27, 2024 IST | Juhi Jha

Pawan Hans Recruitment 2024: पवन हंस लिमिटेड द्वारा एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट के रिक्त पदों के लिए भर्ती (Pawan Hans Recruitment 2024) निकाली गई है। कंपनी द्वारा एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट के 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए जानते है एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट के पद से जुड़ी विस्तृत जानकारी :-

नौकरी करने का स्थान: उत्तर प्रदेश

आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 30 अप्रैल 2024

पदों की संख्या: 50

वेतन: 15000 (प्रति माह)

आयु सीमा: नियमानुसार

कौन लोग कर सकते है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इस बात का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है कि पद से जुड़ी पात्रता मानदंडो को पूरा कर सके साथ ही वह वैकेंसी से जुड़े अन्य नियमों का भी पालन करे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ कैटेगरी रखी गई है। जिसके अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

1. डौफिन-एन, डौफिन-एन3, एमआई-172, एएस-350बी3 और बेल-407 हेलीकॉप्टरों पर समर्थन के साथ सीएचपीएल/एटीपीएल (एच) रखने वाले हेलीकॉप्टर पायलट, परीक्षक और प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।

2. AS-350B3 और बेल-407 हेलीकॉप्टरों पर समर्थन के साथ वर्तमान और वैध लाइसेंस रखने वाले इच्छुक योग्य, लाइसेंस प्राप्त एसपीओ योग्य भारतीय और प्रवासी पायलट भी इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

3.Mi-172, AS-350B3, बेल-407 सिकोरस्की S-76D और S-76C हेलीकॉप्टरों पर समर्थन के साथ वर्तमान और लाइसेंस रखने वाले इच्छुक,लाइसेंस प्राप्त भारतीय व प्रवासी पायलट भी आवेदन कर सकते है।

लेकिन इन पदों के लिए प्रवासी पायलटों की नियुक्ति भारत सरकार/डीजीसीए के नियमों के अनुसार की जाएगी। बता दें 5 साल की अवधि के अनुबंध के आधार पर एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलटों की नियुक्ति की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर जाए। इसके बाद होम पेज पर जाकर पवन हंस एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद फार्म में अपनी जानकारी भरे और साथ ही अपने मांगे गए जरूरी दस्तावेज स्कैन के द्वारा अपलोड करे। इसके बाद आवेदन फार्म सबमिट कर दें। भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए आवेदन फार्म का एक प्रिंट अपने पास रखेंं।

ये भी पढ़ें: सैलरी में टैक्स को जीरो करने के लिए अपनाएं NPS का ये फॉर्मूला

Tags :
application open for Associate Helicopter Pilot 50 postsAssociate Helicopter Pilot 50 postshow to apply for Associate Helicopter Pilot postPawan Hans Limited has released notificationPawan Hans Recruitment 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article