पटना यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, 107 साल में पहली बार छात्रा बनी अध्यक्ष, मैथिली मृणालिनी ने की नई शुरूआत
Patna University Election: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) चुनाव 2025 ने इतिहास रच दिया है। इस बार छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर एक छात्रा की जीत हुई है, जो विश्वविद्यालय के पिछले 107 वर्षों के इतिहास में पहली बार हुआ है। ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने इस ऐतिहासिक चुनाव में जीत हासिल की और विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में एक नई शुरुआत की है। मैथिली मृणालिनी ने अपनी सफलता के बाद कहा कि वह अपने कार्यकाल में "बेसिक चीजों" पर ध्यान देंगी, जैसे पुलिस और प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय और छात्रों की समस्याओं का समाधान।
इस बार के चुनाव परिणाम ने बदली कई परिपाटियां
इस बार के चुनाव में 5 प्रमुख पदों में से तीन पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है, जो विश्वविद्यालय में महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी को दर्शाता है। अध्यक्ष पद पर मैथिली मृणालिनी की जीत के अलावा महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज, कोषाध्यक्ष पद पर NSUI की सौम्या श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय धीरज की जीत भी विशेष रही। वहीं, संयुक्त सचिव पद पर NSUI के रोहन कुमार ने जीत दर्ज की।
मतदान को लेकर छात्रों में दिखा उत्साह और बदलाव की झलक
चुनाव में राजनीतिक दलों की युवा शाखाओं द्वारा जोरदार प्रचार के बावजूद, मतदान (Patna University Election) में उतनी भागीदारी नहीं दिखी जितने की उम्मीद थी। कुल मिलाकर 45.21% मतदान हुआ, जबकि कुछ कॉलेजों में मतदान प्रतिशत में खासा अंतर रहा। पटना लॉ कॉलेज में 63.40% मतदान हुआ, वहीं पटना साइंस कॉलेज में यह प्रतिशत 61.80% था। हालांकि, कला और शिल्प कॉलेज में केवल 17.69% छात्रों ने मतदान किया, जो कि मतदान प्रतिशत को लेकर चिंता का विषय है।
पहली बार मतदान करने वाले छात्रों का भी जोश था हाई
पटना यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राओं के लिए यह पहला चुनाव था, और उनकी उत्सुकता और जोश ने मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ जमा की। पटना कॉलेज के स्नातक छात्र राजेंद्र कुमार ने कहा, "यह मेरे लिए पहला चुनाव था, और मैं बेहद उत्साहित था। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरा वोट सही उम्मीदवार के पक्ष में जाए।"
कड़ी सुरक्षा के साथ पूरी हुई निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया
चुनाव (Patna University Election) को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मियों और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और उम्मीदवारों को वोटों की गिनती के दौरान निगरानी करने की अनुमति दी गई थी।
यह भी पढ़ें:
BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, साक्षी, अंशु और रंजन ने किया टॉप
.