नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Patna University Election: हिंसक झड़प के बीच महासचिव प्रत्याशी सलोनी राज ने दिया ओपन चैलेंज

सलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं, 'लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो, मेरे सिर पर गोली चलाओ, लेकिन मैं चुनाव नहीं छोड़ने वाली।'
06:56 PM Mar 27, 2025 IST | Sunil Sharma

Patna University Election 2025: पटना विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव हमेशा से विवादों और हिंसक घटनाओं के लिए जाना जाता है, और इस साल भी स्थिति कुछ खास अलग नहीं है। 29 मार्च को होने वाले चुनाव के प्रचार के दौरान, छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से मारपीट, गोलीबारी और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं ने पूरे पटना को हलचल में डाल दिया है।

महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज के साथ हुई हिंसक झड़प

पिछले कुछ दिनों से पटना विश्वविद्यालय (Patna University Election) और उसके विभिन्न कॉलेजों में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। मंगलवार को पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर एक बड़ी झड़प हुई, जिसमें दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। इस घटना के बाद बुधवार को मगध महिला कॉलेज के पास भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी, जहां महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज और उनके समर्थकों के साथ झड़प हुई। सलोनी राज की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन स्थिति कुछ देर के लिए शांत हुई। वहीं, इस घटना को कवर कर रहे पत्रकार पर भी गुंडों ने हमला किया, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

सलोनी राज ने दिया ओपन चैलेंज

इन हिंसक घटनाओं के बीच, सलोनी राज ने मीडिया और अपने विरोधियों को एक सख्त संदेश दिया है। सलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं, "लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो, मेरे सिर पर गोली चलाओ, लेकिन मैं चुनाव नहीं छोड़ने वाली।" सलोनी ने आगे कहा, "मैं ओपन चैलेंज देती हूं, आओ और मेरे सीने पर गोली ठोक दो। मैं निर्दलीय चुनाव जीतकर दिखाऊंगी। लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी।"

सलोनी राज का कॉन्फीडेंस बना चर्चा का विषय

सलोनी राज, जो पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा हैं, ने छात्रसंघ चुनाव (Patna University Election 2025 News) में महासचिव पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है। उनका यह आत्मविश्वास और साहस चुनावी मैदान में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। सलोनी के समर्थक और विरोधी, दोनों ही उनकी इस जिद्द और दृढ़ता को लेकर कई तरह के चर्चाओं में हैं।

यह भी पढ़ें:

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ा फैसला, जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी कही ये बात

PM Modi Podcast: गुजरात दंगों से लेकर RSS तक, जानिए PM मोदी ने लेक्स फ़्रिडमैन को इंटरव्यू में क्या–क्या कहा?

PM Modi on Truth Social: PM मोदी ने ज्वाइन किया ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’, ताबड़तोड़ किए दो पोस्ट

Tags :
Bihar University ElectionPantna University NewsPatna University Election 2025Patna University Election NewsPatna University Election violencePatna women collegeछात्रसंघ चुनाव हिंसापटना छात्रसंघ चुनाव 2025पटना विश्वविद्यालय चुनाव 2025पटना वीमेंस कॉलेज चुनावमहासचिव प्रत्याशी सलोनी राजसलोनी राज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article