• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Fire broke out in hotel near patna: पटना में एक होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत-20 घायल, वैशाली में आग से 300 झोपड़ियां जलीं, दो की मौत

Fire broke out in hotel near patna: पटना में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में गुरुवार को अचानक आग भड़क गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में...
featured-img

Fire broke out in hotel near patna: पटना में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में गुरुवार को अचानक आग भड़क गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में है। तीन पुरुष और तीन महिला शामिल हैं जिनके मौत की पुष्टि पुलिस ने कर दी है। हादसे में घायल लोगों का पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। ढाई घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को निकाल लिया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया है। वहीं, वैशाली में भी आग से 300 झोपड़ियां जल गईं। इस दौरान एक बच्चे समेत वृद्ध की मौत हो गई।

पटना जंक्शन स्थित पाल होटल के किचन में कड़ाही में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते होटल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। बताया जाता है कि घटना के वक्त होटल में सुबह लोग नाश्ता करने के लिए जुटे थे। इस दौरान किचन में अचानक रिफाइंड से भरी कड़ाई में आग लग गई। आग की लपट ने बगल में लगे प्लास्टिक में को पकड़ लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान तेज हवा और गर्मी ने आग को पूरी तरह ज्वलंत बनाने में कारगर साबित हुई। नाश्ता कर रहे लोग होटल में फंस गए।

आग लगने की सूचना से होटल में अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोग अपने-अपनी दुकान को बचाने के लिए सामान को सुरक्षित जगह निकलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पटना के कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पटना के लोदीपुर फायर स्टेशन को सूचना दी।

होटल से बाहर 45 लोगों को निकाला गया

आग लगते ही ऊपरी तल पर नाश्ता कर रहे लोग खुद को बचाने के चीख पुकार मचाने लगे। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लगभग 45 लोगों को होटल से बाहर निकाला। रेस्क्यू कर निकाले गए लोगों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें :  राजस्थान की 13 सीटों पर 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 2.80 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

वहीं, घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटा था और धमाका काफी जोरदार था. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में समय लगा क्योंकि काफी ट्रैफिक था। इस दौरान तीन लोग झुलस गए। फायर डिपार्टमेंट की DG शोभा अहोतकर ने बताया कि 45 से ऊपर जाने बचाई गईं हैं। बताया कि बचाव कार्य में काफी परेशानी सामने आई। हाइड्रोलिक गाड़ियां थीं जिसके कारण हम लोग अधिक से अधिक लोगों को बचा पाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को पीएमसीएच में रेफर किया गया है। फायर सिस्टम काम कर रहा है कि नहीं, इस पर शोभा अहोतकर ने कहा कि ऑडिट सबका किया गया है।

उन्होंने बताया कि आईजी को बोला है कि रिपोर्ट तैयार कर दें ताकि होटल मालिक पर कार्रवाई की जाए। बताया गया कि 60 फायर ब्रिगेड और पांच हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। इसके कारण बचाव कार्य तेज हो सका और कई जानें बचाई जा सकीं।

वैशाली में आग से हाहाकार, 300 झोपड़ियां जलीं, दो की मौत

बिहार के पटना के बाद वैशाली जिले में भी भीषण आग से हाहाकार मच गया। जिले के जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली पंचायत स्थित दुलौर गांव में भीषण आग से लगभग 300 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस दौरान एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत की सूचना है। तेज पछुआ हवा चलने से आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास किए गए।
जानकारी के मुताबिक भीषण अग्निकांड में 75 वर्षीय जागेश्वर महतो की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं एक छोटे बच्चे की भी जान जाने की सूचना है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज