• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Parliament News: संसद में कंगना, प्रियंका और कल्याण के बीच हुई हंसी-ठिठोली, इस बात पर शर्मा गईं 'ब्यूटी क्वीन'

Parliament News: आप सभी ने संसद में अक्सर तीखी बहस, हंगामे और नेताओं के बीच तकरार देखी होगी। लेकिन, कई बार यही संसद कुछ खास वजहों से चर्चा में रहती है।
featured-img

Parliament News: आप सभी ने संसद में अक्सर तीखी बहस, हंगामे और नेताओं के बीच तकरार देखी होगी। लेकिन, कई बार यही संसद कुछ खास वजहों से चर्चा में रहती है। बुधवार को संसद का माहौल काफी खुशनुमा दिखा। सांसदों की खिलखिलाहट ने दिल्ली की बढ़ती गर्मी में ठंडक का एहसास दिला दिया। संसद भवन का मकर द्वार वह गेट है, जहां से सांसद और मंत्री अन्दर सदन में जाते हैं। इसी मकर द्वार पर बुधवार को कुछ ऐसा वाक्या हुआ जिसकी चर्चा दिनभर होती रही। इसी द्वार से तीन अलग-अलग दलों के सांसदों के बीच हंसी ठिठोली ने संसद परिसर में मौजूद कैमरामैन्स को कैमरे का फ्लैश बार-बार चमकाने पर मजबूर कर दिया।

संसद में दिखा खुशनुमा माहौल

दरअसल, संसद से घर जाने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी अपनी कार का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक उन्होंने धूप से बचने के लिए छाया तलाशतीं अभिनेत्री कंगना रनौत को देखा। सांसद कंगना रनौत भी अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं। कल्याण बनर्जी अचानक कंगना की तरफ मुड़े और मुस्कुराते हुए कहा, ‘आज तो मेरा दिन अच्छा है, इंडिया की ब्यूटी क्वीन भी यहीं पर हैं।”

साथी सांसद की तारीफ के बाद हरे रंग की साड़ी में संसद आईं कंगना ने तपाक से मुस्कुराते हुए जवाब दिया- ‘अरे दादा ऐसा तो कुछ नहीं है। कंगना रनौत और कल्याण के बीच हंसी ठिठोली चल ही रही थी कि तीसरे किरदार कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी की भी इसमें एंट्री हुई। प्रियंका गुलाबी साड़ी में मकर द्वार से निकल रही थीं। उसी वक्त दादा यानी कल्याण बनर्जी ने प्रियंका की तरफ देखा और हंसते हुए कहा- ‘द मोस्ट ग्लैमरस लेडी।’

Parliament News

प्रियंका ने दिया दादा को जवाब

इस पर प्रियंका गांधी जोर से हंस पड़ीं और कल्याण बनर्जी के साथ ही कंगना की तरफ देखकर बोलीं- ‘नो नो मैं कोई ग्लैमरस नहीं हूं।’ दादा भला कहां मानने वाले थे दोबारा बोले, ‘आप हैं।’ प्रियंका नहीं नहीं हूं… कहती और मुस्कुराहट बिखेरती हंसती अपनी गाड़ी की तरफ चली गईं। कंगना रनौत अब भी अपनी कार के इंतजार में खड़ी थीं। मौका पाकर कल्याण बनर्जी ने फिर कहा- ‘आप तो ब्यूटी क्वीन हैं’.. इस पर कंगना ने हंसते हुए कल्याण बनर्जी से कहा- दादा आपकी बुलंद आवाज पूरे सदन में गूंजती रहती है। हम सुनते हैं, आपका धन्यवाद।’ इसके बाद जा चुकी प्रियंका के पीछे-पीछे दोनों सांसद हंसते हुए अपने-अपने घरों के लिए चले गए।

यह भी पढ़ें: Uddhav Thackeray to BJP: सत्ता जिहाद पर उतर आई बीजेपी, बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देने वाले बांट रहे सौगात-ए-मोदी! - उद्धव ठाकरे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज