नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Parenting tips: बच्चे के लिए चुनना है सही स्कूल तो इन 4 बातों का रखें ध्यान

Parenting tips: बच्चे के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका (Parenting tips) स्कूल की होती है। क्योंकि माता पिता द्वारा बच्चे के परवरिश के अलावा शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन होता है जो बच्चे का भविष्य बनाता है और ज्ञान...
04:31 PM Mar 29, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting tips: बच्चे के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका (Parenting tips) स्कूल की होती है। क्योंकि माता पिता द्वारा बच्चे के परवरिश के अलावा शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन होता है जो बच्चे का भविष्य बनाता है और ज्ञान के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी सिखाता है। ऐसे में सभी माता पिता चाहते है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में जाएं।

लेकिन स्कूल का चुनाव करना माता पिता के लिए किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता। हालांकि स्कूल का चुनाव करते समय बहुत सतर्क होना चाहिए। आपकी एक गलती बच्चों के जीवन में परेशानियों का सबब बन सकती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है। आप जब भी अपने बच्चों के लिए स्कूल का चुनाव करे तो इन 4 बातों का खास ध्यान रखें :-

स्कूल लोकेशन:-

सबसे पहले आपके बच्चे का स्कूल किस लोकेशन पर है ये काफी मायने रखता है। क्योंकि स्कूल के आसपास का माहौल आपके बच्चे के दिमाग पर काफी गहरा असर डालता है। स्कूल में चाहे शिक्षक और घर में माता पिता के साथ बच्चों का रिलेशन कितना ही अच्छा हो लेकिन स्कूल के आसपास का माहौल सही ना हो तो बच्चा गलत आदत में पड़ सकता है। इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखें कि स्कूल घर से 1 किलोमीटर से 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में हो।

शिक्षकों के बारें में जानें:-

जिस भी स्कूल में आप अपने बच्चे का एडमिशन करवा रहे है तो वहां के शिक्षकों के बारे में जाने। ऐसा इसलिए क्योंकि जो शिक्षक आपके बच्चे का भविष्य बनाने वाले है वो इसके लिए कितना तैयार है। शिक्षक का स्कूल में क्या और कितना योगदान है।

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज:-

स्कूल चुनने के साथ यह भी जाने की स्कूल द्वारा कितनी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करवाई जाती है। वर्तमान में बच्चे पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे स्पोर्ट्स, गेमिंग, डांसिंग, सिंगिंग सहित काफी सारी चीजें सीखना चाहते है इससे बच्चों को आगे बढ़ने में सहायता होती है। ऐसे में स्कूल के द्वारा क्या एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज होगी ये जानना बेहद आवश्यक है।

पढ़ाई का सिस्टम कैसा हैं:-

बच्चों को स्कूल भेजने का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के साथ भविष्य को संवारना है। इसके लिए जरूरी है कि स्कूल के पढ़ाई का सिस्टम क्या और कैसा है। बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है,होमवर्क कैसा है,क्या एक्स्ट्रा क्लासेस होती हैं और बच्चों को क्लास देने का फॉर्मेट क्या है।

यहां भी देखें: BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया में सीनियर मैनेजर समेत 143 ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

Tags :
child carechoose the right school for your childrenhow to choose the right school for your childrenParenting tipsschool Extracurricular Activities

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article