• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सफाए का दिया था चैलेंज, अब गैंगस्टर से मिली जान से मारने की धमकी

सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टके का अपराधी' कहकर उनकी गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी।
featured-img

नई दिल्ली: हाल ही में सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर से धमकी मिली है, और यह धमकी उस समय आई जब उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म करने की बात की थी। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी डीजीपी को भी दे दी है।

धमकी झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह से आई है। दरअसल, पप्पू यादव ने कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई को "दो टके का अपराधी" कहा था। इसी के जवाब में अमन साहू के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकी दी है। धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को चेतावनी दी कि वे बिना सोच-समझे किसी पर टिप्पणी न करें।

पप्पू यादव ने की सुरक्षा की मांग

इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने न्यूज चैलन से बातचीत में कहा कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर लिखा है कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए केंद्र और बिहार सरकार जिम्मेदार होंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें वॉट्सएप पर कॉल करके धमकी दी गई थी, और जिस नंबर से कॉल आई थी, उस पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई थी। यह देखकर उन्हें और चिंता हुई है।

धमकी में कहा- सोच-समझकर बोलना चाहिए

पप्पू यादव ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि "किसी पर कमेंट या किसी के खिलाफ कुछ सोच-समझकर बोलना चाहिए, समझ रहे हैं क्या कह रहे हैं हम?" इस पर पप्पू यादव ने जवाब दिया कि यह तो एक राजनीतिक ट्वीट था, हमारी लॉरेंस बिश्नोई से कोई दुश्मनी नहीं है। अमन साहू गैंग की ओर से पप्पू यादव को साफ-साफ कहा गया कि "सुधर जाओ, नहीं तो हम देख लेंगे।" इस पर पप्पू यादव ने कहा कि वे राजनीति से जुड़े नहीं हैं और जो भी उनके रास्ते में आएगा, उसका वही हाल होगा जो अभी हो रहा है।

पप्पू यादव ने दिया था चैलेंज

पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, "क्या यह देश है या हिजड़ों की फौज? एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है, और सब मूकदर्शक बने हुए हैं। अगर कानून अनुमति दे, तो मैं 24 घंटे में इस जैसे दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क खत्म कर दूंगा।"इस घटना ने बिहार की राजनीतिक स्थिति को फिर से एक बार गर्म कर दिया है। पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, और गैंगस्टर से मिली धमकी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज