Panna News: तीन बच्चों के पिता से कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिंदू युवती, पूरा मामला सुन उड़ जाएंगे आपके होश!
Panna News: पन्ना। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज के लिए विवाह पंजीयन ऑफिस में एपलीकेशन दिया। जबकि, युवक की पहले से पत्नी और तीन बच्चे हैं। जब इस आवेदन का इश्तिहार निकला और मामला सोशल मीडिया पर उजागर हुआ तो युवक की बीबी ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई।
आफाक की बेगम ने दर्ज कराई आपत्ति
जानकारी के अनुसार, पन्ना के वार्ड नंबर-13 के निवासी आफाक खान (35) और 25 वर्षीय युवती से कोर्ट मैरिज करने का आवेदन पन्ना कोर्ट परिसर में दिया। इस पर आफाक खान की पत्नी ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि आफाक की शादी पहले ही 19 नवंबर 2011 को खजुराहो में हुई थी। वर्तमान में आफाक और उसकी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं। इसमें बड़ा बेटा 13 साल का है। पत्नी ने बताया कि हम सब आफाक के घर वार्ड नं-13 में ही निवास करते हैं। जिनका न तो किसी काजी के द्वारा और न ही कोर्ट में तलाक हुआ है। पत्नी ने बताया कि दोनों छिपकर दूसरी शादी करने वाले थे। जो अमान्य और विधि विरुद्ध है। ऐसे में पत्नी ने विवाह का आवेदन निरस्त करने की अपील की है।
हिंदू लड़की ने बताई पूरी बात
मीडिया के सामने आई हिंदू युवती ने कहा कि आफाक की पत्नी ने उसे बहुत बदनाम और टॉर्चर किया। उसने मेरा पीछा भी किया। आफाक से हमारा कोई संबंध नहीं था। वह सिर्फ दोस्त के तौर पर मेरी मदद कर रहे थे। लेकिन उसकी पत्नी ने हमारी बदनामी पूरे जिले में करा दी। उसकी पत्नी ने हमारे घर वालों को भी बुलाकर हमें बेइज्जत किया। इसलिए हमने यह कदम उठाया।
हमारा आफाक से शादी करने का न तो पहले इरादा था और न ही अब है। इनकी पत्नी ने हमारी इज्जत उछाली थी इसलिए सबक सिखाने के लिए हमने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया। युवती ने कहा कि हमारा आफाक और उसके घर वालों से न पहले कोई मतलब था और न ही अब है। हिंदू युवती ने कहा कि जब किसी की इज्जत उछाली जाती है तो समाज सामने नहीं आता। आज मां-बाप और परिजन हमारे खिलाफ हो गए हैं। जीना दुष्वार हो गया इसलिए यह कदम उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: