• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pakistanis leave India: पाकिस्तानियों को इस तारीख तक छोड़ना होगा इंडिया, भारतीयों को भी पाकिस्तान से लौटने का आदेश

Pakistanis leave India: पहलगाम में कायराना आतंकी हमले और लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान पर लगातार वार कर रही है।
featured-img

Pakistanis leave India: पहलगाम में कायराना आतंकी हमले और लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान पर लगातार वार कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई और इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए। इनमें से एक बड़ा फैसला पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द करने का भी था। अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी दे दी है कि पाकिस्तान के नागरिकों को कब तक भारत छोड़ना होगा।

पाकिस्तानी 27 अप्रैल तक छोड़ें देश

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए CCS की बैठक में लिए गए फैसलों के मुताबिक, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया। भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे। वहीं, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान में भारत में जो भी पाकिस्तानी हैं उन्हें संशोधित वीजा की अवधि खत्म होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए।

भारतीय लोगों को वापस लौटने की सलाह

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों के लिए भी सख्त सलाह जारी की है। मंत्रालय ने वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी है। इस कदम से पाकिस्तान भी पूरी तरह बौखलाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:

जंग के मैदान में कौन होगा भारत के साथ, कौन पाकिस्तान के? ये रिपोर्ट हिला देगी आपको!

पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा…पहलगाम हमला था कुर्सी की लड़ाई का हिस्सा, मास्टरमाइंड की पहचान चौंकाने वाली

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज