Pakistani On Social Media: भारत से तनाव के बाद अपनी ही सरकार का मजाक बना रहे पाकिस्तानी
Pakistani On Social Media: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं और पाकिस्तान की सरकार किसी तरह से इन कदमों से निपटने और अपनी अवाम को यह विश्वास दिलाने में जुटी है कि वह भारत की ओर से उठाए गए कदमों का जवाब दे रही है। हालांकि, शहबाज शरीफ सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती अंदरूनी है। पाकिस्तानियों ने अपनी ही सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और बढ़ती हताशा सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है।
सरकार को घेर रहे पाकिस्तानी
'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। दोनों देशों ने वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है और अपने पड़ोसी से आने वाले पर्यटकों को निकाल दिया है। भारत ने "पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को जारी रखने" का हवाला देते हुए सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया। अपने अस्तित्व को लेकर मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर अब पाकिस्तान के लोगों ने ही नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी अब पहलगाम हमले के लिए जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। साथ ही मीम्स और व्यंग्य के माध्यम से अपनी सरकार के खिलाफ निराशा व्यक्त कर रहे हैं।
लोगों ने कसा तंज
इनमें से अधिकांश पोस्ट और मीम्स पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से उठाए गए कदमों की प्रतिक्रिया में हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसते हुए बताया है कि कैसे पाकिस्तान अपने लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहा है। सोशल मीडिया पर युद्ध की मांग के बीच पाकिस्तानियों को चिंता है कि क्या वे अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस तरह के संघर्ष का सामना कर पाएंगे। एक यूजर ने मजाक में एक्स पर सुझाव दिया है कि अगर भारतीय पाकिस्तान के साथ युद्ध करना चाहते हैं, तो उन्हें नौ बजे से पहले इसे खत्म कर देना चाहिए। साथ ही कारण बताते हुए कहा कि उसके बाद गैस की आपूर्ति बंद हो जाती है।
सरकार पर चुटकुले अंदाज में तंज
एक अन्य यूजर ने तंज में जवाब दिया, "उन्हें और बेकार के चुटकुले न सुनाएं आटा, पानी, भीख, और अब गैस।" एक तीसरे यूजर ने देश की आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा, "उन्हें पता होना चाहिए कि वे एक गरीब देश के साथ लड़ रहे हैं।" वहीं, पाकिस्तानियों का एक समूह उस "दुख" की आलोचना कर रहा था जिसमें वे रह रहे हैं। बातचीत की शुरुआत एक यूजर के यह पूछने से होती है कि क्या भारत पाकिस्तान पर बमबारी करने जा रहा है। इस पर, किसी ने जवाब दिया, "भारतीय मूर्ख नहीं हैं।"
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने में क्यों हो रही तकलीफ? बिछड़ गए बाप-बेटी, पति-पत्नी !
यह भी पढ़ें: हाथ में अभिनंदन की फोटो और गला काटने का इशारा.. लंदन में पाक अधिकारी ने कर डाली ऐसी करतूत, मचा बबाल
.