नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

संभल हिंसा में इस्तेमाल हुआ था पाकिस्तानी कारतूस, फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच

संभल हिंसा को लेकर फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच की है। जांच में सामने आया कि हिंसा में पाकिस्तानी कारतूस इस्तेमाल हुआ था।
09:39 PM Dec 03, 2024 IST | Girijansh Gopalan
संभल हिंसा

संभल शाही जामा मस्जिद के दौरान हुए हिंसा की जांच में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल 24 नवंबर को संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसा में विदेशी कारतूस के इस्तेमाल होने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच की है और जांच में उन्हें पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा मिला है।

जांच में क्या आया सामने

संभल एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर एक शव मिला था, फोरेंसिक टीम और नगर निगम को आज एक फायर्ड केस POF 9MM 68-26, एक FN स्टार केस मिला है। उन्होंने बताया कि इस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है, एक मेड इन यूएसए 12MM बोर कारतूस मिला है। वहीं इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है और कुल 6 चले हुए कारतूस मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच और तलाश कल भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है, हम घटना के फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं।

राहुल गांधी नहीं जा पाएंगे संभल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल दौरे पर जाने वाले हैं। लेकिन इसको लेकर संभल एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक संभल न आएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें एक संदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें संभल में 138 बीएनएस के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत कराया गया है। एसपी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे इसे बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे।

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि 19 नवंबर को चंदौसी कोर्ट में हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि शाही जमा मस्जिद हरिहर मंदिर है। जिसके बाद ये मामला कोर्ट में पंहुचा था। कोर्ट ने इस दौरान सर्वे का आदेश दिया था। वहीं 24 नवंबर को संभल मस्जिद पर सर्वे करने पहुंची टीम और पुलिस पर बड़ी संख्या में हमला किया गया था। इसमें चार लोग मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हुये थे।

संभल हिंसा पर न्यायिक आयोग की टीम

उत्तर प्रदेश के संभल में बीते 1 दिसंबर को न्यायिक आयोग की तीन सदस्यी टीम शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए पहुंच चुकी थी। जांच के बाद न्यायिक आयोग की टीम अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सकती है।

Tags :
conversation regarding Sambhal violence in Parliamentforensic teamHarihar Templeincidentincident siteJama MasjidPakistaniPakistani cartridges in Sambhal violenceParliamentSambhal violenceShahi MasjidViolenceघटनाघटना स्थलजामा मस्जिदपाकिस्तानीफॉरेंसिक टीमशाही मस्जिदसंभल हिंसासंभल हिंसा में पाकिस्तानी कारतूससंसदसंसद में संभल हिंसा को लेकर बातचीतहरिहर मंदिरहिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article