नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pakistan Blast: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बैठक के दौरान ब्लास्ट, सात लोगों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांति समिति के कार्यालय में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
10:40 PM Apr 28, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांति समिति के कार्यालय में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। विस्फोट दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मुख्यालय वाना में एक स्थानीय शांति समिति के कार्यालय में हुआ। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ब्लास्ट में इमारत हो गई नष्ट

विस्फोट इतना भीषण था कि कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई और कई लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर बचाव दल और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को मलबे से निकालने का अभियान शुरू किया। वहीं, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 17 अन्य लड़ाकों को मार गिराया है। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में मरने वाले लड़ाकों की संख्या 71 हो गई है। यह कार्रवाई उत्तरी वजीरिस्तान में की गई।

हाई अलर्ट पर पाकिस्तान

वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दावा किया है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। इसके लिए हम अपनी सेनाओं को तैयार कर रहे हैं। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने धमकी दी है कि जरूरत पड़ी तो देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। पाक के रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: POK खाली कर रहे आतंकी, कहां जा रहे? भारत के एक्शन के खौफ से मची खलबली

यह भी पढ़ें: Pahalgam: 'हम 1947 में नहीं गए, अब क्यों जाएंगे?' पहलगाम हमले पर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला?

Tags :
Balst in PakistanBlast in Pakistancross-border terrorismdiplomatic responseHindi NewsIndia Pakistan TensionsKashmir conflictKhawaja Muhammad AsifLatest news todaymilitary preparednessPahalgam attackpahalgam attack newsPahalgam Terrorist Attack NewsPakistan denialpakistan newsPakistan news todayPakistan On High Alertregional securityWorld NewsWorld News In Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article