नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मौलाना का अद्भुत ज्ञान, कहा- मीटर पर लिख दो ये शब्द, कम हो जाएगा बिजली बिल, देखें Video

पाकिस्तान के मौलाना आजाद जमील ने बिजली का बिल कम करने का अनोखा तरीका बताया है! उनका कहना है कि बस मीटर पर 'जम-जम' लिख दो और फिर जादू देखो. सोशल मीडिया पर इस बयान की जबरदस्त खिल्ली उड़ रही है! जानिए पूरी खबर.
09:10 PM Mar 26, 2025 IST | Girijansh Gopalan

पाकिस्तान में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है, जिससे उनकी जमकर खिल्ली उड़ती है। कभी नेता अजीबोगरीब बयान दे देते हैं, तो कभी क्रिकेटर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को मजा आ जाता है। अब एक मौलाना ने अपने 'अद्भुत' ज्ञान से इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। इन्होंने बिजली का बिल कम करने का एक ऐसा फार्मूला बताया है, जिसे सुनकर लोगों ने सिर पकड़ लिया।

मौलाना ने दिया अनोखा ज्ञान!

यह मामला एक पाकिस्तानी टीवी शो का है, जहां मौलाना आजाद जमील बैठे थे। शो की होस्ट ने उनसे सवाल किया कि, "बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है, इसे कम करने का कोई तरीका बताइए।" अब मौलाना साहब पूरी गंभीरता के साथ अपना जवाब देते हैं और ऐसा नुस्खा सुझाते हैं, जिसे सुनकर हर कोई अवाक रह गया।
मीटर पर लिख दो 'जम-जम', फिर देखो जादू! मौलाना आजाद जमील ने कहा कि अगर आप अपने बिजली के मीटर पर हर 15 दिन के अंतराल में 'जम-जम' लिख दें, तो बिजली का बिल अपने आप कम हो जाएगा। जी हां, न कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस बदलिए, न बिजली बचाने की जरूरत है, बस मीटर पर 'जम-जम' लिख दीजिए और फिर कमाल देखिए। अब सोशल मीडिया पर इस बयान की खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @apniisp हैंडल से शेयर किया गया है और लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने मौलाना की बातों को सिर पकड़ने लायक बताया, तो किसी ने कह दिया कि पूछने वाला भी कमाल का इंसान है।

 

यूजर्स के कमेंट्स से मचा बवाल

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "भाई, मैंने मौलाना का नुस्खा ट्राय कर लिया, अब तो बिजली ही आनी बंद हो गई।"
दूसरे ने कहा, "पूछने वाला तो पागल है ही, बताने वाला उससे भी बड़ा पागल निकला।"
एक और ने लिखा, "ई रॉन्ग नंबर है भैया!"
अब इस तरह के ज्ञान भले ही पाकिस्तान में सीरियसली लिए जाते हों, लेकिन भारतीयों को यह भरपूर मनोरंजन का साधन मिल जाता है।

पाकिस्तान में ऐसे ज्ञान की भरमार!

ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान से ऐसा कोई बयान सामने आया हो। पहले भी वहां के नेता, मौलाना और क्रिकेटर अपने बयानों और हरकतों से दुनिया भर में सुर्खियां बटोर चुके हैं।

कभी कोई नेता बादलों को देखकर कहता है कि रडार से बचा जा सकता है,
कभी कोई क्रिकेटर बताता है कि इंग्लैंड में तो घास की वजह से ऑक्सीजन ज्यादा है,
अब ये मौलाना साहब बिजली के मीटर पर 'जम-जम' लिखने का ज्ञान बांट रहे हैं!

 

ये भी पढ़ें:भारत में अरबपतियों की राजधानी कौन? आधे से ज्यादा अमीर सिर्फ इस राज्य में, जानें वजह भी

Tags :
electricity bill tricksFunny Newslatest viral videoMaulana Azad JameelMaulana funny statementPakistan electricity billPakistan funny newsPakistan mediaPakistan social mediaPakistan trending newsPakistan viral newsPakistani MaulanaPakistani viral videoTrending NewsViral news Pakistanट्रेंडिंग न्यूजताज़ा वायरल वीडियोपाकिस्तान ट्रेंडिंग न्यूज़पाकिस्तान बिजली बिलपाकिस्तान मज़ेदार ख़बरेंपाकिस्तान मीडियापाकिस्तान वायरल न्यूज़पाकिस्तान सोशल मीडियापाकिस्तानी मौलानापाकिस्तानी वायरल वीडियोबिजली बिल ट्रिक्समज़ेदार ख़बरेंमौलाना आज़ाद जमीलमौलाना मज़ेदार बयानवायरल न्यूज़ पाकिस्तान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article