नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुंछ जिले के बालाकोट इलाके में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई।
08:03 AM Feb 13, 2025 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर तोड़ा है। बुधवार शाम, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी तुरंत जवाब दिया, जिससे कुछ ही देर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग रुक गई। पाकिस्तान आए दिन ऐसी नापाक हरकतें करता रहता है, लेकिन भारतीय सेना हर बार उसे करारा जवाब देती है।

नियंत्रण रेखा पर फायरिंग के बाद तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना ने अपनी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। सेना लगातार सीमा पर सुरक्षा मजबूत कर रही है ताकि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी हुआ नुकसान

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए तारबंदी के पास आईईडी लगाया था। पुंछ सेक्टर में एलओसी पर हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक भारतीय जवान घायल हो गया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने जोरदार फायरिंग की, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। खबर है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी नुकसान हुआ है।

एक कैप्टन समेत दो जवान हुए शहीद 

पाकिस्तान से हाल ही में कुछ बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। 8 फरवरी को राजौरी में एलओसी पर गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके अलावा, राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर सीमा पार से एक स्नाइपर गोली दागी गई, जिससे एक जवान घायल हो गया।

पिछले कुछ दिनों में जम्मू के अखनूर में एलओसी के पास आतंकियों ने आईईडी से धमाका किया, जिसमें एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हुआ।

जम्मू रीजन में आतंकी साजिश रच रहा पाकिस्तान

कश्मीर में आतंकियों की कमर टूटने के बाद अब पाकिस्तान और आतंकी संगठन जम्मू रीजन को निशाना बनाने की साजिश कर रहे हैं। इसी महीने, जम्मू के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में एलओसी के पास कुछ आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने समय रहते इसे नाकाम कर दिया और आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Border SecurityIED BlastIndian Army ActionIndian Soldiers MartyredJammu Kashmir AttackLoC TensionPakistan Ceasefire ViolationPoonch FiringRajouri Terrorist AttackSniper Attackआईईडी ब्लास्टएलओसी तनावजम्मू-कश्मीर हमलापाकिस्तान सीजफायर उल्लंघनपुंछ फायरिंगभारतीय जवान शहीदभारतीय सेना कार्रवाईराजौरी आतंकी हमलासीमा सुरक्षास्नाइपर अटैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article