• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक, वीडियो देख खौल उठेगा खून!

पाकिस्तान में हिंदुओं से कैसा भेदभाव होता है, इसका सबूत है ये वायरल वीडियो जहां गैर-मुसलमानों से बर्तन खुद धोने को कहा गया
featured-img

पाकिस्तान में हिंदू और बाकी गैर-मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार होता है, ये अब एक बार फिर सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार साफ कह रहा है कि जो हिंदू या गैर-मुसलमान होते हैं, उन्हें पहले खुद से बर्तन धोने पड़ते हैं, तभी उन्हें खाना मिलता है। और ये सब कुछ कैमरे के सामने कहा गया है।

वीडियो में क्या है – समोसे की दुकान और भेदभाव की बात

एक व्लॉगर पाकिस्तान की एक समोसे और पकौड़े की दुकान पर जाता है। वहां वो वीडियो बनाता है और दुकानदार से पूछता है – “क्या सच में गैर-मुसलमानों को खुद अपने बर्तन धोने पड़ते हैं?”
दुकानदार जवाब देता है – “हां, बिल्कुल। पहले बर्तन धोने पड़ते हैं, फिर खाना खाओ और फिर से बर्तन धोकर रखो।”
व्लॉगर कहता है – “चलो समोसे नहीं, पकौड़े ही खा लेंगे।”
दुकानदार फिर दोहराता है – “जो भी खाओ, बर्तन खुद धोने होंगे।”

व्लॉगर ने पूछा – हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों?

इसके बाद व्लॉगर एक जरूरी सवाल पूछता है – “मेरे दोस्त कहते हैं कि आप हिंदुओं से नफरत क्यों करते हैं?”
इस पर दुकानदार जवाब देता है – “हमारे और उनके दीन (धर्म) में फर्क है। हमारा दिल नहीं करता। इसलिए हम फासला रखते हैं।”
मतलब साफ है – सिर्फ इसलिए कि कोई हिंदू है, उसे अलग बर्तन में खाना होगा और वो भी खुद धोकर।

फेसबुक पर वायरल वीडियो, लाखों बार देखा गया

ये वीडियो फेसबुक पर ‘कैलाश रील’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसे अब तक करीब साढ़े चार लाख बार देखा जा चुका है और हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और नाराज़ भी। कई यूज़र्स ने लिखा – “अगर ऐसा भारत में होता, तो दुकानदार सीधे जेल में होता।”
दूसरे ने लिखा – “पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ भेदभाव आम बात है। ये बेहद गलत है।”

भारत और पाकिस्तान की सोच में फर्क

भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सभी एक साथ खाते हैं। शादी-ब्याह, त्योहार या होटल-ढाबा, कहीं कोई बर्तन नहीं पूछता।
लेकिन पाकिस्तान में अब भी धर्म देखकर बर्तनों का फर्क किया जा रहा है। वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि वहां के कुछ लोग गैर-मुसलमानों से अब भी दूरी बनाकर रखते हैं। और इस दूरी की वजह सिर्फ धर्म है।

क्या ये सिर्फ एक दुकान की बात है?

शायद नहीं। ये मामला सिर्फ एक दुकान का नहीं है। ये एक सोच है, जो पाकिस्तान में कई लोगों के बीच मौजूद है। दुकानदार ने जो कहा, वो किसी डर या शर्म से नहीं कहा, बल्कि गर्व के साथ कहा। यानी वहां ये आम बात मानी जाती है। और यही सबसे बड़ी परेशानी है।

अगर भारत में ऐसा होता तो?

अब सोचिए, अगर भारत में कोई दुकानदार मुस्लिम ग्राहक से कह दे – “आप अलग बर्तन में खाइए और खुद धोइए।”

तो क्या होता?

पुलिस केस हो जाता। मीडिया बवाल मचा देती। सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में आ जाते। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होती।
लेकिन पाकिस्तान में ये सब खुलेआम हो रहा है। और कोई कुछ कह भी नहीं रहा।

लोग क्या कह रहे हैं वीडियो पर?

यूजर 1 का कमेंट – “पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं है। हर जगह भेदभाव होता है।” दूसरे यूजर ने लिखा- “भारत में कोई धर्म नहीं पूछता, हम सब एक ही थाली में खाते हैं।” एक अन्य यूजर ने कहा- “अगर हिंदू-मुस्लिम एक प्लेट में नहीं खा सकते, तो इंसानियत खत्म हो गई।” बता दें वीडियो के आखिर में व्लॉगर कहता है – “चलो खाने तो हैं। भूख भी लगी है और काफी दूर से आया हूं।” मतलब ये कि भेदभाव झेलने के बाद भी व्लॉगर ने खाना खाया। लेकिन उसने ये वीडियो बना कर दुनिया को दिखा दिया कि वहां क्या हो रहा है।

ये भी पढ़ें:iPhone के दीवानों के लिए बुरी खबर! iPhone 16 Pro Max की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है, जानिए क्यों

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज