नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

20 साल बाद जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी मसूद अज़हर आया सामने, पीएम मोदी के खिलाफ उगला ज़हर

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर ने दी भारत को चुनौती, कहा हम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे की सब कांप उठेंगे
06:54 PM Dec 04, 2024 IST | Vyom Tiwari

pakistan: पाकिस्तान का कुख्यात आतंकी मसूद अजहर करीब 2 दशक के अंतराल के बाद सामने आ गया है। उसने एक वीडियो जारी करते हुए भारत को धमकी देना शुरू कर दिया है। उनसे वीडियो जारी करते हुए भारत को धमकी देते हुए कहा कि ‘तुम्हारी मौत आ रही है।’

मसूद अजहर का भड़काऊ भाषण

मसूद अजहर ने लगभग दो दशकों के बाद सार्वजनिक रूप से यह भाषण दिया है। उसका भाषण जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित एक ऑनलाइन डिजिटल मंच पर प्रसारित किया गया। उसके भाषण का समय भी बड़ी सोच समझ कर चुना गया है, उसने भाषण  तुर्की खिलाफत के विघटन की शताब्दी के अवसर पर दिया, जो 3 मार्च 1924 में हुआ था। उसने भाषण में भारत और इजराइल के खिलाफ जमकर ज़हर उगला है और दोनों देशों के खिलाफ नए सिरे जंग शुरु करने का एलान किया है।

मसूद अज़हर ने अपने वीडियो में कहा ‘हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि सभी टेलीविजन एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आए हैं।’

उसने अपने वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भी जमकर निशाना साधा। अज़हर ने कहा ‘मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है, या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है।’

हालाकिं, जैश-ए-मुहम्मद ने यह जानकारी नहीं दी है की यह भाषण कब और कहा दिया गया है। लेकिन इस आतंकवादी ने खुलकर वीडियो जारी कर पाकिस्तान की पोल खोल दी है की वहां आतंकी कैसे खुलेआम घूम रहे है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसी हुई चौकन्ना 

द प्रिंट की खबर के अनुसार यह वडियो हाल -फिलाल का हो सकता है, ऐसे आतंकियों द्वारा समय-समय वीडियो पोस्ट किये जाते है लेकिन इस वीडियो में इजराइल-गाज़ा युद्ध का भी जिक्र होने के कारण यह कहा जा सकता है की वीडियो हाल ही के दिनों में बनाया गया है।

एक इंटेलिजेंस अधिकारी ने बताया की यह भाषण संभवतः नवंबर के आखिरी में बहावलपुर के बाहर फैले हज़ार एकड़ ज़मीन में उम् -उल -कुरा मदरसे और मज्सिद में दिया गया था।

यह भी पढ़े:

Tags :
India Israel warJaish-e-Mohammed newsMasood Azhar resurfacesMasood Azhar threatMasood Azhar videoआतंकी मसूद अजहर वीडियोजैश-ए-मोहम्मद खबरभारत को धमकीमसूद अजहर 2024मसूद अजहर धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article