नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Manoranjan Kalia: जालंधर में BJP नेता के घर में ब्लास्ट का पाक कनेक्शन! आतंकी पासिया का क्या है लॉरेंस लिंक?

Manoranjan Kalia: पंजाब में BJP नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर वाले घर पर सोमवार देर रात बड़ा धमाका हुआ। इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
08:02 PM Apr 08, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Manoranjan Kalia: पंजाब में BJP नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर वाले घर पर सोमवार देर रात बड़ा धमाका हुआ। इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), एसयूवी गाड़ी और मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा। हालांकि, पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस हमले का कनेक्शन ISI से जोड़कर देख रही है।

इस गैंग ने दिया अंजाम

मीडिया रिपोर्ट्स और पंजाब पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के माध्यम से यह हमला हुआ है। पुलिस का कहना है कि 12 घंटे में इस केस को सुलझाया गया। बब्बर खालसा के आतंकी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी ज़िम्मेदारी ली है। हैप्पी पर जनवरी में NIA ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस पोस्‍ट में पोस्ट में शहज़ाद भट्टी और ज़िशान अख़्तर का भी नाम शामिल है। पुलिस इस वायरल पोस्ट की जांच करने में जुटी है। देर रात हुए धमाके से लोग सहम गए और घर से बाहर आकर देखा तो चारों ओर शीशे के टुकड़े बिखरे पड़े थे।

विस्फोट के वक्त घर पर थे कालिया

कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जब विस्फोट हुआ तब वे अपने घर पर ही थे। यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया। धमाके को लेकर विपक्ष हमलावर है और निश्चित तौर पर भगवंत मान सरकार के लिए ये बड़ी चुनौती है। विपक्षी दलों ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब में आतंक का माहौल है।

बिट्टू और अश्वनी शर्मा ने जताई चिंता

बिट्टू और पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा कालिया के आवास पहुंचे। बिट्टू ने आरोप लगाया कि यह एक वरिष्ठ और हिंदू नेता के खिलाफ सुनियोजित साजिश लग रही है। हम नक्सली इलाकों या श्रीनगर में ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते थे। वहीं, कालिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह हथगोले से किया गया विस्फोट हो सकता है।कालिया ने बताया कि उनके ड्राइवर ने विस्फोट की जानकारी दी। पुलिस को फोन करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अपने गनमैन को पुलिस थाने भेजा।

फॉरेंसिक टीम कर रही है बम धमाके की जांच

जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। कौर ने बताया कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना रात करीब एक बजे मिली। हमारी फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी जांच की। इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। कौर ने बताया कि बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, वह आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करेंगी चाईनीज कंपनियां, भारत को होगा फायदा

यह भी पढ़ें: 1.69 लाख स्टार्टअप्स, 17 लाख नौकरियां... फिर भी सवाल? क्या इंडिया वाकई सिर्फ आइसक्रीम बेच रहा है?

Tags :
bhagwant mannbjpBJP Protestbjp workersBlast in JalandharBlast in Punjabblast outside residence of bjp leaderchandigarh-stategrenade attackharyanaharyana newsJalandharJalandhar blastJalandhar blast newsJalandhar Hindi SamacharJalandhar newsJalandhar News in Hindijalandhar policeLatest Jalandhar News in HindiManoranjan KaliaManoranjan Kalia grenade attackNayab SainiProtestpunjab blastPunjab Blast Newspunjab blast news todaypunjab bomb blastpunjab governmentPunjab NewsRESIGNATIONsukhbir badalजालंधर धमाकाजालंधर में धमाका

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article