पहलगाम के कातिलों पर गरजा भारत का कहर: 7 आतंकियों के ठिकाने जमींदोज
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए निर्दोषों के कत्लेआम का गुस्सा अब सिर्फ नारों में नहीं, बल्कि कार्रवाई में दिख रहा है। भारतीय सुरक्षाबलों ने इस भीषण हमले का बदला लेने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार रात दक्षिण कश्मीर में आतंक के पनाहगाहों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बल, और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 7 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया।
शोपियां, पुलवामा, कुलगाम: आतंक के अड्डे मलबे में तब्दील
यह सख्त और सुनियोजित ऑपरेशन शोपियां, कुलगाम और पुलवामा ज़िलों में चलाया गया, जहां लश्कर से जुड़े कई आतंकियों के घरों को चिन्हित कर विस्फोटकों से उड़ाया गया। शोपियां के छोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर मलबे में बदल दिया गया। कुट्टे 4 सालों से आतंकी गतिविधियों में लिप्त था और कई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। कुलगाम के मतलाम में जाहिद अहमद के घर को गिरा दिया गया, जो लंबे समय से सक्रिय आतंकी रहा है।
पहले से ही निशाने पर थे अदिल हुसैन और आसिफ शेख
पुलवामा के मुर्रन इलाके में अहसन उल हक का घर उड़ा दिया गया। वह 2018 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है और घाटी में हाल ही में दोबारा सक्रिय हुआ था। लश्कर का आतंकी एहसान अहमद शेख और हैरिस अहमद – दोनों के घरों को भी विस्फोट से तबाह कर दिया गया। इन सभी घरों में आतंकियों की मौजूदगी और हथियार छिपाने की पुख्ता सूचना पहले ही मिल चुकी थी। गुरुवार रात को भी सुरक्षा बलों ने अदिल हुसैन और आसिफ शेख के घरों को ध्वस्त किया था। जांच में पाया गया कि उनके घरों में विस्फोटक सामग्री जमा की जा रही थी – यानि आतंक की फैक्ट्री बन चुके थे ये मकान।
आतंकियों की तलाश तेज, इनाम की घोषणा भी
अनंतनाग पुलिस ने तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनकी पहचान बताने वाले को ₹20 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन पूरे क्षेत्र में 24x7 मोड में चल रहा है।
मिनी स्विट्ज़रलैंड बना खून से लाल
पहलगाम, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है, वहां उस दिन का मंजर किसी दहशत की फिल्म से कम नहीं था। खुले मैदान में गोलियों की बारिश हुई, लोग चीखते-भागते रहे – और 26 मासूमों की जिंदगी बेरहमी से खत्म कर दी गई। मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। लोगों की हत्या करने से पहले उनकी पेंट उतार कर धार्मिक पहचान के नाम पर अत्याचार किया गया। मरने वालों में मध्य प्रदेश का एक क्रिश्चियन नागरिक भी शामिल था।
भारत सरकार ने दिया सख्त संदेश – अब आतंक के मददगार भी नहीं बचेंगे
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को देश से बाहर कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, "हर आतंकी और उसके मददगार को खोज-खोज कर सजा दी जाएगी।" हमले के तुरंत बाद मोदी सरकार पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन ले चुकी हैं जिन्हें सिंधु जल समझौता रद्द करना भी शामिल है। भारत सरकार का यह फैसला पूरे पाकिस्तान को भूखा मारने के लिए पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान ! क्या है भारत का तीन टर्म वाला प्लान ?
Pahalgam Attack: भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान ! पाक आर्मी चीफ को लेकर आई क्या बड़ी खबर ?
Pahalgam Terror Attack: कठुआ जिले से ऐसा क्या इनपुट मिला ? सुरक्षा बलों ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन
.