• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

थोड़ा बहुत तो होता ही है’... पहलगाम हमले पर महिला पर्यटक का बयान, मचा हंगामा

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, लेकिन पर्यटकों का वायरल वीडियो सुन भड़के लोग! ‘थोड़ा बहुत तो चलता है’ जैसे बयान पर सोशल मीडिया में हंगामा। पढ़ें पूरी खबर।
featured-img

कश्मीर का पहलगाम, जहां की खूबसूरती देख हर किसी का दिल गदगद हो जाता है, वहां 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने सबको हिलाकर रख दिया। इस खौफनाक हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई। लेकिन इस बीच कुछ पर्यटकों के वीडियो सोशल मीडिया, खासकर X पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ महिलाएं ऐसी बातें कह रही हैं कि सुनकर लोग भड़क गए। नेटिजन्स ने इन महिलाओं पर हमले को ‘छोटी-मोटी बात’ बताकर हल्के में लेने का इल्जाम लगाया और जमकर क्लास लगाई।

होटल में हंसी-मजाक, बाहर मातम

वायरल वीडियो में एक होटल के अंदर कुछ महिला पर्यटक दिख रही हैं। एक महिला बड़े चाव से कहती है, “हम कश्मीर घूमने आए हैं, बड़ा मजा आ रहा है। हां, पहलगाम में थोड़ी-सी गड़बड़ हो गई है, लेकिन कोई बड़ी बात नहीं। आप भी आओ!” इसके बाद दूसरी महिला चहकते हुए बोलती है, “अरे, ऐसा थोड़ा-बहुत तो चलता ही रहता है।” बाकी महिलाएं भी हंसते हुए सिर हिलाकर हामी भर रही हैं। ये सुनकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि इतने बड़े हादसे को ये कैसे हल्के में ले सकती हैं।

‘हमले के बाद भी घूम रहे हैं’

एक और वीडियो में कुछ पर्यटक बता रहे हैं कि हमले के अगले दिन भी वो कश्मीर की वादियों में घूम रहे हैं और वहां की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। X पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग गुस्से में हैं। एक यूजर ने लिखा, “शर्मनाक है, ये इनकी सोच और परवरिश दिखाता है।” दूसरे ने तंज कसा, “इतना बड़ा हादसा और ये कह रहे हैं ‘थोड़ा-बहुत तो चलता है’, इनकी जुबान तक नहीं कांपी।” तीसरे यूजर ने तो सीधे लिख दिया, “हे भगवान, ये क्या बोल रही हैं!”

सोशल मीडिया पर बवाल

इन वीडियोज ने X पर तूफान मचा दिया है। लोग इन पर्यटकों की बेपरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “26 लोगों की जान गई, और ये कह रही हैं ‘थोड़ी-सी गड़बड़’? क्या इंसानियत बची है?” कई लोगों ने इसे कश्मीर की संवेदनशील स्थिति को नजरअंदाज करने वाला बयान बताया। कुछ ने कहा कि ऐसे बयानों से कश्मीर के लोकल लोगों का दर्द भी मजाक बन रहा है, जिनके लिए टूरिज्म रोजी-रोटी का जरिया है।

भारत-पाक तनाव बढ़ा

पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को और तल्ख कर दिया है। भारत ने इसके जवाब में कई सख्त कदम उठाए हैं। पहली बार सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला लिया गया और सीमा को भी बंद कर दिया गया। इस हमले ने न सिर्फ कश्मीर की शांति को चोट पहुंचाई, बल्कि दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा कर दिया।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला: कौन-कौन सी एजेंसियां कर रही हैं जांच? जानें पूरी डिटेल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज