नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Terror Attack: अमित शाह से मिलते ही फूट-फूट कर रोए मृतकों के परिजन, हादसे पर पूरे देश की आंखें नम

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जब देश के गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल गमगीन था।
02:13 PM Apr 23, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जब देश के गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल गमगीन था। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह उस ओर बढ़े जहां मृतकों को परिजन मौजूद थे। अमित शाह ने उनसे मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे गृह मंत्री के सामने अपनी बातें रख रहे थे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी काफी मर्माहत नजर आए। उन्होंने लोगों से बात की और बगल में खड़े एक बच्चे के माथे पर हाथ फेरकर उसे सांत्वना दी। लोगों से हिम्मत से काम लेने को कहा।

आतंक के सामने नहीं झुकेगा भारत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पर एक पोस्ट में कहा, "भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित शोक समारोह में पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शाह हेलिकॉप्टर से श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर बैसरन के लिए रवाना हुए। बैरसन में ही आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमले किए थे। अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और मौके का मुआयना किया।

आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत

आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। शाह हमले के कुछ घंटों के भीतर मंगलवार रात को यहां पहुंचे और उन्हें पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने स्थिति के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी हैं।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack: आतंक के खिलाफ कश्मीर के अखबारों ने ऐसे जताया विरोध, ब्लैक कलर में रंग डाले फ्रंट पेज

पहलगाम आतंकी हमला: ट्रंप से लेकर पुतिन और मुस्लिम राष्ट्र तक, दुनिया के बड़े नेताओं ने जताया दुख; जानें किसने क्या कहा?

Tags :
Amit Shahamit shah meet relatives of deceasedamit shah srinagardainik jagranhome minister amit shahJ&K NewsJammu and Kashmirjammu and kashmir terror attackjammu kashmir terrorist attackJammu-Kashmir Newslatest videonewspahalgamPahalgam attackpahalgam Terror AttackPahalgam Terrorist Attackpahalgam tourist attackpehalgam terror attackterror attackterror attack in jammu kashmirterror attack in kashmirterror attack in pahalgamTerrorist Attackterrorist attack in pahalgamterrorist attack pahalgamअमित शाहपहलगाम आतंकी हमलाश्रीनगर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article