नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Terror Attack: कोड वर्ड में थे आतंकियों के नाम, पूरे शरीर पर लगे थे कैमरे

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अब तस्वीरें साफ होती जा रही हैं और इस आतंकी हमले पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ।
05:14 PM Apr 23, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अब तस्वीरें साफ होती जा रही हैं और इस आतंकी हमले पर बहुत बड़ा खुलासा है, जिन चार आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की बेरहमी से जान ले ली, उनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे। हमला करने वाले ये दो आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। इनमें एक आतंकी आसिफ शेख जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। चार आतंकियों में से तीन आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं। इनके कोड में नाम थे, आसिफ फौजी का नाम मूसा था, सुलेमान शाह का नाम युनूस था, अबु तल्हा का कोड नामआसिफ था तीनों आतंकियों के कोड नेम थे।

आतंकियों के शरीर पर थे बॉडी कैम

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के शरीर पर बॉडी कैम लगे थे और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाया था। आतंकियों ने टूरिस्टों को पहले सिर झुकाने को कहा और उसके बाद AK-47 और अमेरिकन M-14 राइफल से गोली मारनी शुरू कर दी। जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों का स्केच भी जारी किया था, उसके तुरंत बाद अब चारों आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।

घटनास्थल पर मिले संचार उपकरण

पहलगाम हमले की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को घटनास्थल के पास से काफी एडवांस कैटेगरी के संचार उपकरण मिले हैं, जिससे पता चलता है कि आतंकियों को कहीं बाहर से लॉजिस्टिक सपोर्ट और सहयोग मिल रहा था। खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि हमलावर आतंकी पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे और वहां बैठे उनके आकाओं को पूरी जानकारी लाइव मिल रही थी।

यह भी पढ़ें:

'मुसलमानों को दबाने की वजह से हुआ हमला': पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोल गए रॉबर्ट वाड्रा?

पहलगाम हमले के बाद खौफ में दुश्मन? 4 घंटे में आए 4 सिग्नल... भारत कर सकता है बड़ा वार!

Tags :
Amit Shahbaisaran valleyjammu kashmir terrorist attackKashmir NewsKashmir terrorist attackpahalgamPahalgam attackPahalgam Kashmirpahalgam Terror AttackPAKISTAN CONNECTIONPM ModiTerrorist Attackterrorist attack in kashmirwhat happened in pahalgam

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article