नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

साउदी से लौटते ही एयरपोर्ट पर NSA के साथ हुई पीएम मोदी की मीटिंग, पहलगाम हमले की दी पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ भारत लौटे, पहलगाम में आतंकी हमले में 30 लोगों की जान गई, पूरे देश में हड़कंप।
08:51 AM Apr 23, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी दो दिन की यात्रा को बीच में ही छोड़कर अचानक भारत लौट आए हैं। इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ बड़ा आतंकी हमला है।

दरअसल, पीएम मोदी को बुधवार रात तक दिल्ली लौटना था, लेकिन हमले के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया और जल्दी भारत लौटने का फैसला किया। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पीएम मोदी ने अपनी सऊदी यात्रा खत्म कर दी है और अब भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 30 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर लोग देश के अलग-अलग राज्यों से घूमने आए थे। ये हमला घाटी में 2019 के पुलवामा हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक हमला माना जा रहा है।

पीएम मोदी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे, उन्होंने फौरन एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ एक अहम बैठक की। इसमें उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद वो जल्द ही कई मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं।

एयरपोर्ट पर ही हुई हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में इस हमले को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। इस मीटिंग में देश के बड़े सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक के बाद पीएम मोदी घायलों से फोन पर बात भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि हमले की शुरुआत से ही पीएम मोदी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

पहलगाम में पर्यटकों पर हमला

मंगलवार दोपहर का वक्त था, जब पहलगाम की वादियों में सैर कर रहे पर्यटकों पर अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि 5 से 6 आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में लगभग 30 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। एनआईए की एक स्पेशल टीम भी जांच के लिए श्रीनगर पहुंच चुकी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Kashmir Attack NewsModi returns to Indiapahalgam Terror AttackPM Modi Saudi Arabia Visitterrorist attack on touristsकश्मीर आतंकी हमलापर्यटकों पर हमला कश्मीरपहलगाम हमलापीएम मोदी सऊदी दौरामोदी की वापसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article