साउदी से लौटते ही एयरपोर्ट पर NSA के साथ हुई पीएम मोदी की मीटिंग, पहलगाम हमले की दी पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी दो दिन की यात्रा को बीच में ही छोड़कर अचानक भारत लौट आए हैं। इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ बड़ा आतंकी हमला है।
दरअसल, पीएम मोदी को बुधवार रात तक दिल्ली लौटना था, लेकिन हमले के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया और जल्दी भारत लौटने का फैसला किया। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पीएम मोदी ने अपनी सऊदी यात्रा खत्म कर दी है और अब भारत के लिए रवाना हो गए हैं।
कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 30 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर लोग देश के अलग-अलग राज्यों से घूमने आए थे। ये हमला घाटी में 2019 के पुलवामा हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक हमला माना जा रहा है।
पीएम मोदी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे, उन्होंने फौरन एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ एक अहम बैठक की। इसमें उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद वो जल्द ही कई मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं।
एयरपोर्ट पर ही हुई हाई लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में इस हमले को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। इस मीटिंग में देश के बड़े सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक के बाद पीएम मोदी घायलों से फोन पर बात भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि हमले की शुरुआत से ही पीएम मोदी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
पहलगाम में पर्यटकों पर हमला
मंगलवार दोपहर का वक्त था, जब पहलगाम की वादियों में सैर कर रहे पर्यटकों पर अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि 5 से 6 आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में लगभग 30 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। एनआईए की एक स्पेशल टीम भी जांच के लिए श्रीनगर पहुंच चुकी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।