• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की सफाई, कहा- ‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। अब इस हमले...
featured-img

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। अब इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मच गई है, और हर किसी की नज़र पाकिस्तान पर टिकी हुई है।

पाकिस्तान बोला, "हमारा इस हमले में हाथ नहीं"

इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सफाई दी है कि उनका देश इस हमले में किसी भी तरह शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भारत की "घरेलू समस्या" है और कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक के लोग कथित तौर पर भारत सरकार के खिलाफ हैं। हालांकि, यह बयान उस वक्त आया है जब TRF (The Resistance Front), जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक नया चेहरा माना जाता है, ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे हाफिज सईद के करीबी और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का नाम सामने आ रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से गहरा संबंध है।

pahalgam terrorist attack latest update

ऑपरेशन ऑलआउट में जुटे भारतीय जवान

घटना के बाद से सुरक्षा बलों ने पहलगाम और उसके आसपास के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इस मिशन में ड्रोन, आर्मी हेलिकॉप्टर और स्निफर डॉग्स भी लगाए गए हैं ताकि आतंकियों को जंगलों में छिपने का मौका ना मिले।

pahalgam terrorist attack news

पीएम मोदी एक्शन मोड में, जल्द होगी कार्रवाई

हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत दिल्ली लौटे। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आपात बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के साथ उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। आपको बता दें कि जैसे-जैसे हमले की खबर फैल रही है, देशभर में गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं — कुछ तो बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack: बच्चों की आंखों के सामने तड़पते रहे पापा… आतंकियों ने फौजी वर्दी पहनकर मचाया खूनी खेल!

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों ने छोड़ दी कश्मीर की वादियां, सैलानी बोले…अब ये जगह खौफनाक हो गई

Pahalgam Attack: कौन है सैफुल्लाह खालिद? पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड, पाक सेना की मदद से चलाता है खेल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज