पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौफ में आई पाकिस्तानी सेना, POK के पास बढ़ी हलचल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई है। सेटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि इस हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने अपने एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंगलवार की रात कई बड़े सैन्य अधिकारी एयरबेस पर मौजूद थे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।
फ्लाइट रडार 24 से मिले आंकड़ों के मुताबिक, पहलगाम में हमला होते ही पाकिस्तान के रावलपिंडी और लाहौर से दो फाइटर जेट उड़ान भरते नजर आए। इनमें से एक लड़ाकू विमान तो एलओसी के आसपास उड़ता देखा गया। वहीं, अहमदपुर ईस्ट के पास भी पाकिस्तानी फाइटर जेट की आखिरी गतिविधि दर्ज की गई है।
सीमा पर पाकिस्तान के कुछ सैन्य विमान उड़ते हुए देखे गए हैं, जिनमें PAF198 और PAF101 शामिल हैं। ये वही विमान हैं जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी वायुसेना पहले भी खुफिया मिशनों के लिए करती रही है।
इसके अलावा, खबरें आ रही हैं कि सीमा के पास जो आतंकी तंबू में डेरा डाले हुए थे, उन्हें अब पाकिस्तान की सेना ने किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कदम किसी संभावित सर्जिकल स्ट्राइक से पहले उठाया गया है।
सर्जिकल स्ट्राइक का सताह रहा डर
2019 में पुलवामा में पाकिस्तान के समर्थन वाले आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, जिसमें करीब 300 आतंकवादी मारे गए थे। इससे पहले 2016 में भी भारत ने एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।
इन दोनों कार्रवाइयों के बाद पाकिस्तान की सेना की काफी फजीहत हुई थी और दुनिया भर में उनकी किरकिरी हुई थी। अब एक बार फिर पाकिस्तान की सेना को लग रहा है कि कहीं भारत फिर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे।
पाकिस्तान को इसलिए भी सता रहा डर
- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कुछ दिन पहले आतंकियों की एक बैठक हुई थी। 19 अप्रैल को उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें भारत के खिलाफ जिहाद जारी रखने की बात कही गई थी। इसी बयान के तीन दिन बाद पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसी वजह से पाकिस्तान को एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है।
- पहलगाम में हुए हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि कोई भी आतंकी छोड़ा नहीं जाएगा। शाह खुद जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं और वहां से पूरे हालात की निगरानी कर रहे हैं।